Aapka Rajasthan

Jodhpur निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिरी, दो मजदूरों की मौत

 
Pratapgarh जहरीले जीव के काटने से किशोरी बेहोश, अस्पताल ले जाते समय मौत 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,  जोधपुर के नागौरी गेट थाना इलाके की जनता कॉलोनी में सोमवार शाम 5 बजे निर्माण कार्य के दौरान एक मकान की बालकनी गिर गई। हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई। मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी पर दोनों काम कर रहे थे।

घायल मजदूरों को हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली। मरने वाले युवकों की पहचान ज़ाहिद (22) पुत्र मोहमद्द खलील, निवासी साहो की मस्जिद उदयमंदिर और मोहम्मद दानिश (30) पुत्र शहजाद निवासी उदयमंदिर के तौर पर हुई।

मौके पर काम कर रहे युवक अफजल ने बताया कि दूसरी मंजिल की बालकनी पर दो मजदूर सीमेंट का मसाला बना रहे थे। मैं कंधे पर तगारी लेकर दो कदम आगे गया तभी पीछे की दीवार सहित बालकनी गिर गई जिससे दोनों नीचे गिर पड़े।

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत की खबर सुनकर परिजन रोने लगे। नागौरी गेट थाना अधिकारी दयाराम चौहान ने बताया जनता कॉलोनी में मकान पर काम चल रहा था। अचानक बालकनी गिरने से हादसा हो गया।