Aapka Rajasthan

Jodhpur एयरपोर्ट पर पिस्तौल के साथ पकड़ा गया ट्रांसजेंडर, मामला दर्ज

 
Jodhpur एयरपोर्ट पर पिस्तौल के साथ पकड़ा गया ट्रांसजेंडर, मामला दर्ज

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर एयरपोर्ट पर किन्नर के पास चैकिंग के दौरान 5 कारतूस सहित पिस्टल मिली है। यात्री उत्तराखंड,हरिद्वार से जाधपुर आया। सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामला एक अगस्त का है।दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में उत्तराखंड हरिद्वार के पुलिस थाना ज्वालापुर लोधामंडी निवासी किन्नर रीना उर्फ गुजरी (51) शिष्या उषा जोधपुर से 10:45 बजे जा रही थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान सामान से 5 राउंड मैग्जीन सहित एक पिस्टल बरामद हुई। किन्नर रीना के पास पिस्टल का उत्तराखंड का लाइसेंस था। राजस्थान का लाइसेंस नहीं होने और हथियार लाने के चलते सीआईएसएफ एएसजी सिविल एयरपोर्ट चंद्रेश कुमार ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है।

गूगल फोटो। - Dainik Bhaskar

एयरपोर्ट थानाअधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि जोधपुर से रवाना होने के दौरान तलाशी में गन पाई गई। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर किन्नर को कोर्ट में पेश किया जहां उसे जमानत मिल गई।