Jodhpur ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के भांवसा-नरैना-साखुन रेल खंड के बीच 9 मार्च को ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य की वजह से ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक के चलते गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल 8 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.-जोधपुर-डेगाना-फुलेरा-रेनवाल-रींगस होकर संचालित होगी और इस रूट पर पाली मारवाड़, लूणी, जोधपुर, मेड़ता तथा डेगाना स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इसी तरह, गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल 9 मार्च को जैसलमेर से रवाना होने वाली रेल परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते संचालित होगी। इस परिवर्तित मार्ग में यह गाड़ी मेड़ता व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।वहीं, गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेल 9 मार्च को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी, जो परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग में डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर तथा पाली मारवाड़ स्टेशन पर ठहराव करेगी।