Jodhpur के इन क्षेत्रों में आज रहेगी बिजली बंद, जान लें कब से कब तक
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, आवश्यक रखरखाव का अभियान जोधपुर डिस्कॉम शहर में जारी रखे हुए है। आज शहर के विभिन्न क्षेत्रं में इस कारण बिजली कटौती की जाएगी। सुबह आठ से साढ़े ग्यारह और कुछ क्षेत्र आठ से बारह बजे तक कुछ क्षेत्रों में बिजली नहीं आएगी।
सुबह 8:00 से 11:30 बजे तक 33/11केवी एसएस अशोक उद्यान से सेक्टर-21, 11, 12, खेमे का कुआं व एचआईजी फीडर से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र व 33/11केवी एसएस चौहाबो प्रथम से पीएंडटी न्यू व ओल्ड, सेक्टर-9 से 12, 14 से 21, 15 से 17, सूथला, दाऊ की पोल, मारवाड़ अपार्टमेंट व 33/11केवी एसएस चौहाबो द्वितीय से सेक्टर-18, 19, 23, 24, 25, 17-ई, 18-ई, पाल पंप, पीपली चौराहा, बीआर बिड़ला व गायत्री नगर एसएस से गायत्री नगर, कुशल नगर, यूआईटी कॉलोनी, जेके नगर, दिग्विजय नगर, शोभावतों की ढाणी व फिल्टर हाउस चौहाबो एसएस से तगारी फैक्ट्री, आनंद भवन, सिद्धनाथ रोड व तिलवाड़िया एसएस से संबंधित चौपासनी चौखा, लहरिया, सरकारी नर्सरी एवं आसपास का संपूर्ण क्षेत्र।
सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक कुम्हारों की ढाणी, विष्णु नगर, डिगाड़ी गांव, शिकारगढ़, सैनिक पुरी, नैनो की ढाणी, शिव विहार, राजसिंह कॉलोनी, भारत पब्लिक स्कूल, गुर्जर मार्केट, अशोक विहार, सम्राट नगर, अजमेर रोड, गणेश होटल, धनेश नगर एवं 33/1केवी डिगाड़ी सबस्टेशन से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र व विनायकिया गांव, पाबुपूरा, भाटी फार्म, इंडाणा होटल, पैराडईज पैलेस, शिकारगढ़ क्षेत्र व 33/11केवी पाबुपूरा सबस्टेशन से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र।
सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक 11केवी कलाल कॉलोनी फीडर से संबंधित छीपा कॉलोनी, भीमदल अखाड़ा, राम मोहल्ला गली नंबर-12, काबा बारी, कागा भील बस्ती, कलाल कॉलोनी गली नंबर-1 से 11 व आसपास का संपूर्ण क्षेत्र।
