Aapka Rajasthan

डंपर कार की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत, वायरल वीडियो में जाने कैसे हुआ हादसा ?

जोधपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जैसलमेर के राजमथाई से शेरगढ़ के रास्ते जोधपुर की तरफ आ रही एक कार को चाबा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजूक बनी हुई है।
 

 
डंपर कार की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत, वायरल वीडियो में जाने कैसे हुआ हादसा ? 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क - अस्पताल से लौट रहे 5 कार सवारों को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक पति व उसकी पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मासूम बच्चा व एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं। धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू शुरू किया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में फंसे घायलों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसा फलौदी के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के चाबा गांव में मंगलवार (25 मार्च) रात 10 बजे हुआ।


3 की मौत, 2 घायल
शेरगढ़ थाने के एएसआई रघुनाथ सिंह चंपावत के अनुसार हादसे में सरकारी शिक्षक गणेशराम (32) पुत्र रामूराम, ममता पत्नी गणेशराम व अजय कुमार (35) की मौत हो गई। जबकि गणेश व ममता की डेढ़ साल की बेटी मानसी व शिक्षक गिरधारीराम भी घायल हैं। सभी दोस्त बताए जा रहे हैं।

अस्पताल से जांच करवाकर लौट रहे थे
चंपावत के अनुसार गणेश राम की तबीयत खराब थी। इसलिए वे जांच करवाने के लिए राजमथाई से जोधपुर गए थे। इसके बाद वे जोधपुर से 7 बजे घर के लिए निकले। रात करीब 10 बजे वे शेरगढ़ से पहले चाबा गांव के पास पहुंचे ही थे। तभी सामने से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी।गणेश द्वितीय श्रेणी शिक्षक थे और मूल रूप से पीलवा के भोजाकोर के रहने वाले थे। हादसे में उनकी पत्नी ममता की भी मौत हो गई। तीसरा अजय भी सरकारी नौकरी में था, वे एलडीसी थे। घायल हुए बीकानेर के बरजासर निवासी गिरधारीराम भी प्रथम श्रेणी शिक्षक हैं। तीनों राजमथाई में अलग-अलग विभागों में पदस्थ थे।

बेटी के दिल में छेद है, सिर से माता-पिता का साया चला गया
हादसे में गणेश और ममता की डेढ़ साल की मानसी घायल हुई है। उसके दिल में छेद है। मासूम बच्ची के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। ऑल्टो कार अजय की थी और वह उसे चला रहा था।

डंपर चालक फरार
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी तरह पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें बच्चे को मामूली चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल गिरधारीराम को जोधपुर रेफर किया गया।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के भतीजे की सोमवार को बारां में सड़क हादसे में मौत हो गई। अस्पताल से लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।