जीएसटी इंस्पेक्टर की सेवानिवृत्ति के जश्न में अचानक मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, रिटायरमेंट के मौके पर हम देखते हैं कि लोग अलग-अलग तरीके से जश्न मनाते हैं। कोई पारिवारिक भोज करता है तो कोई जुलूस निकलता है। लेकिन राजस्थान के जोधपुर में हुई एक रिटायरमेंट पार्टी में गोली चल गई। जिसमें मिस फायर होने के चलते एक शख्स घायल भी हो गया।
कब और कैसे हुई घटना?
पूरा मामला जोधपुर जिले के बासनी इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां बैंड बजाने आया आदमी घायल हो गया। दरअसल ऑफिस से निकलने के बाद जैसे ही GST इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो इसी दौरान उनके रिश्तेदार ने हवाई फायर किया। जिससे मिस फायर होने पर गोली से निकले छर्रे बैंड बजाने आए आदमी को लग गए।
GST इंस्पेक्टर के रिश्तेदार की गलती बनी आफत
मामले में बासनी थानाधिकारी शफीक मोहम्मद का कहना है कि जीएसटी से सोमवार को इंस्पेक्टर विजय सिंह का रिटायरमेंट कार्यक्रम हुआ। उन्हें अपने ऑफिस से विदाई दी जा रही थी। विदाई के बाद जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठने लगे तो बैंड वालों ने बैंड बजाना शुरू कर दिया। इस दौरान उनका एक रिश्तेदार अजीत सिंह अपने साथ हवाई फायर करने के लिए 12 बोर बंदूक लेकर आया था। बंदूक को लोड करते वक्त अचानक मिस फायर हो गया और गोली चलने से छर्रे फखरुद्दीन नाम के आदमी को लग गए।
घायल व्यक्ति को ले जाया गया अस्पताल
फखरुद्दीन अचानक वहां घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है। उसकी स्वास्थ्य हालत ठीक है। वही फायरिंग करने के बाद अजीत सिंह वहां से निकल गया। अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि जिस बंदूक से गोली चली वह लाइसेंस शुदा है। फिलहाल इस मामले में पूरी जांच की जा रही है। परिजन जो भी रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।