Aapka Rajasthan

तेज रफ़्तार का कहर! बच्ची के इलाज के लिए निकले माता-पिता को बेकाबू डंपर ने रौंदा, मासूम के सर से उठा मां-बाप का साया

 
तेज रफ़्तार का कहर! बच्ची के इलाज के लिए निकले माता-पिता को बेकाबू डंपर ने रौंदा, मासूम के सर से उठा मां-बाप का साया 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क - मंगलवार देर रात निकटवर्ती चाबा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दम्पति सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। दम्पति के साथ कार में उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री भी सवार थी, जो सुरक्षित है। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए। शेरगढ़ थाने के एएसआई रघुनाथ सिंह चंपावत ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर राजमथाई में कार्यरत शिक्षक भोजासर पीलवा निवासी गणेशाराम (32) अपनी पत्नी ममता देवी (28) व डेढ़ वर्षीय पुत्री मानुसी के साथ कार में जोधपुर से लौट रहे थे।

इनके साथ इसी विद्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक अजय कुमार निवासी करणपुर भादरा हनुमानगढ़ व शिक्षक गिरधारी राम निवासी डूंगरगढ़ बीकानेर भी थे। दम्पति अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री के दिल में छेद का उपचार करवाने जोधपुर गए थे। राजमथाई लौटते समय जब उनकी कार चाबा गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में गणेशाराम, ममता व अजय की मौके पर ही मौत हो गई। गिरधारीराम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद डेढ़ साल की बच्ची मानुसी को शेरगढ़ अस्पताल लाया गया। मानुसी के दिल में छेद है। उसके माता-पिता उसका इलाज कराने जोधपुर गए थे और 20-25 दिन बाद उसका ऑपरेशन कराने की योजना बना रहे थे। हादसे ने उसके सिर से माता-पिता का साया छीन लिया। मृतक कनिष्ठ सहायक अजय की डेढ़ माह की बेटी भी है, उसने भी पिता को खो दिया है।