Jodhpur पुलिस पर फायरिंग कर भागे तस्कर, मामला दर्ज
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्करी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने एक गाड़ी में सप्लाई होने के लिए जा रहा करीब 400 किलोग्राम से ज्यादा का डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस को पीछे आता देख तस्करों ने हवाई फायरिंग की और गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया- एक सितंबर की सुबह जल्दी थाना पुलिस ने गौरा होटल के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान फिटकासनी चौराहे की तरफ से आ रही बिना नंबर की एसयूवी गाड़ी के ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर नाकाबंदी तोड़ गाड़ी को खेजड़ली की तरफ भगाने लगा। पुलिस ने भी गाड़ी का पीछा किया। लवकुश होटल सरदारसमंद के पास गाड़ी पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में सवार दो युवक हवाई फायर करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
416 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद
पुलिस ने जब क्षतिग्रस्त गाड़ी की जांच की तो उसमें 22 प्लास्टिक कट्टों में डोडा पोस्त मिला। जिसके बाद गाड़ी को पुलिस थाने लाया गया। जांच करने पर डोडा पोस्त का वजन 416 किलोग्राम पाया गया। इस डोडा पोस्त का बाजारी मूल्य 60 लाख रुपए आका जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गाड़ी व उसमें सवार तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है।