Aapka Rajasthan

Jodhpur एपी से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे, दो बंदी थे निशाने पर

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, हत्या करने पर आजीवन कारावास के दौरान पैरोल से फरार होकर दो और हत्या में शामिल केलावा कला का अजयपालसिंह उर्फ एपी से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 18 दिसम्बर 2021 को भाटी चौराहे पर पुलिस हिरासत में बंदी सुरेशसिंह के अलावा मूलत: पूंजला में दाऊजी की पोल हाल चौपासनी रोड निवासी बंदी कालूपूरी उर्फ प्रदीप पुरी भी निशाने पर था, लेकिन शूटर एपी व हिमांशु मीणा बंदी सुरेशसिंह की ही गोलियाें से हत्या कर सके थे। कालूपूरी बच गया था।चालानी गार्ड तीनों बंदियों को लेकर भाटी चौराहे पर बस से उतरे और जेल जाने लगे तब शूटर एपी व हिमांशु ने गोलियां मारकर सुरेश की हत्या कर दी थी। वे कालूपूरी को भी मारने वाले थे। डीसीपी डॉ अमृता दुहन ने स्वयं चार घंटे एपी से रातानाडा थाने मेंपूछताछ की।

छोटूसिंह की हत्या में आरोपी है कालूपूरी
हिस्ट्रीशीटर प्रवीणसिंह के मित्र छोटूसिंह की कुछ समय पहले बाड़मेर में हत्या कर दी गई थी। इसमें कालूपूरी व पृथ्वीसिंह आरोपी हैं। प्रवीण सिंह दोनों से हत्या का बदला लेना चाहता है। इसके लिए उसने एपी को सुपारी दी थी। कालूपूरी जोधपुर जेल व पृथ्वीसिंह बालोतरा जेल में बंद है। दोनों के पैरोल पर छूटने पर हत्या की साजिश थी।

हत्या के लिए कीमती हथियार खरीदे
हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह, पुत्र प्रवीणसिंह व भरत ने सुरेश व कालूपूरी की हत्या की सुपारी दी थी। इसके लिए मध्यप्रदेश से कई कीमती हथियार खरीदे गए थे। जिनसे अभ्यास भी किया गया था। पूछताछ में एपी ने अवैध हथियार गुजरात की तापती नदी में फेंकने की जानकारी दी है।

एपी की पत्नी गायब हुई तो रातभर की थी तलाश
एपी को पकड़ने के लिए करवड़ थाना पुलिस केलावा कला में पत्नी कीर्ति पर गोपनीय नजर रखे हुए थी। गत 15 मई को कीर्ति गायब हो गई थी। पुलिस को आशंका हो गई थी कि वह एपी से मिलने जा सकती है। ऐसे में पुलिस ने रातभर अस्पताल, होटल, ढाबे, सराय और बस स्टैण्ड-रेलवे स्टेशन चेक किए थे, लेकिन वह नहीं मिली थी। वह जब सूरत से लौटी तो पुलिस ने पूछताछ कर सुराग निकाले थे।

हथकड़ी लगाकर मौके पर ले गई पुलिस
पुलिस हिरासत में हत्या की जांच एसीपी देरावरसिंह को सौंपी गई है। वहीं, एपी को सजा तक पहुंचाने के लिए जरूरी ठोस साक्ष्य जुटाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। कोर्ट की अनुमति से हथकड़ी लगे एपी को भाटी चौराहे पर ले जाया गया, जहां मौका तस्दीक कराई गई।