Aapka Rajasthan

Jodhpur में बड़ी मात्रा में पहुंचे रसगुल्ले और केसरबाटी, टीम ने लिए सैंपल

 
Jodhpur में बड़ी मात्रा में पहुंचे रसगुल्ले और केसरबाटी, टीम ने लिए सैंपल

जोधपुर न्यूज़ डेस्क , जोधपुर त्योहारों के सीजन को देखते हुए जिला सीएमएचओ की टीम सक्रिय हो गई है। दुकानों पर नकली मावे व मिलावटी चीजों के संदेह में लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में सीएमएचओ ऑफिसर की टीम ने सोमवार सुबह मानजी का हत्था क्षेत्र में कार्रवाई की है। यहां भारी मात्रा में रसगुल्ला व केसरबाटी का स्टॉक पहुंचा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद फूड इंस्पेक्टर रजनीश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे। और रसगुल्लों व केसरबाटी के सेम्पल लिए है।

टीम ने लिए चार सेम्पल। - Dainik Bhaskar

फूड इंस्पेक्टर रजनीश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह महामंदिर थाना पुलिस ने एक काग्रो पर कार्रवाई की थी। यहां भारी मात्रा में रसगुल्लों व केसरबाटी के करीब 125 टीन उतरे थे। जिन्हें जोधपुर के अलग - अगल क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। टीम ने मौके पर पहुंच की कार्रवाई करते हुए चार सेम्पल लिए है। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।