Aapka Rajasthan

Jodhpur गर्मी के साथ बढ़ी बिजली समस्या, 23 जगह जले ट्रांसफार्मर

 
Jodhpur गर्मी के साथ बढ़ी बिजली समस्या, 23 जगह जले ट्रांसफार्मर

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर में गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही बिजली की लाइनों पर भी लोड बढ़ने लगा है। ऐसे में ट्रांसफार्मर जलने और फाल्ट की संख्या बढ़ने से आमजन को भी परेशान हो रहा है। इसी को लेकर जोधपुर डिस्कॉम की टीम शिकायतों के समाधान में जुटी हुई है। जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता नगर व्रत जोधपुर डिस्कॉम के एमएम सिंघवी ने बताया कि गर्मी बढ़ने के चलते विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया है। इसको लेकर डिस्कॉम फील्ड टीम की ओर से 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम से फॉल्ट के दौरान तेजी से विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है। पिछले करीब 25 दिनों में शहरी क्षेत्र में 23 ट्रांसफार्मर जले जिन्हें 4 घंटे के अंदर ही बदलकर विद्युत आपूर्ति को बहाल किया गया।

जोधपुर में गर्मी के मौसम में बिजली संबंधी शिकायतें बढ़ रही है। - Dainik Bhaskar

उन्होंने बताया कि डिस्कॉम टीम की ओर से करणी नगर में लाइन फॉल्ट होने के चलते बंद हुए विद्युत आपूर्ति को 2 घंटे में बहाल किया गया। इसके अलावा ओल्ड पावर हाउस रोड, बकरा मंडी, चांदपोल क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या को भी नई एलटी केबल जोड़कर दूर किया गया है।