Aapka Rajasthan

Jodhpur हाईवे पर शराब की दुकान में चोरी मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

 
Jodhpur हाईवे पर शराब की दुकान में चोरी मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर ग्रामीण की बालेसर थाना पुलिस ने शराब की दुकान में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बता दे की बालेसर कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर 26 मार्च की रात अज्ञात चोर ताले तोड़कर 1 लाख 58 हजार रुपए चुरा कर ले गए थे। इसको लेकर 27 मार्च को दुकान के संचालक देवी सिंह ने बालेसर थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उनकी शराब दुकान के पीछे लगे लोहे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर रुपए चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शराब दुकान चोरी के आरोपी समुंदर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी फलसूंड एवं लूणाराम पुत्र अर्जुन राम निवासी फलसूंड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुकान से चुराई गई राशि बरामद की।

धवा व झालामंड में कार्रवाई कर तैयार अफीम और अफीम का दूध बरामद

जोधपुर लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट के अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान में मंगलवार को झंवर और कुड़ी थाने की पुलिस ने दो जगह पर दबिश देकर आरोपियों के पास से अफीम और अफीम का दूध बरामद किया। झंवर थानाधिकारी मूलाराम ने बताया कि गश्त के दौरान धवा के पास में एक संदिग्ध कार को रुकवाकर उसमें सवार युवक से पूछताछ की। तलाशी में उसके पास से 19.5 ग्राम अफीम का दूध और 374 ग्राम तैयार अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने आरोपी बालोतरा के कल्याणपुरा अराबा निवासी सुनील पुत्र पाबूराम को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने यह अफीम डोली कल्याणपुर निवासी ओमप्रकाश द्वारा देना बताया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने कार भी जब्त की।

कुड़ी थाना पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ा

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने भी एक संदिग्ध युवक को भागते समय पीछा कर पकड़ा और उसके पास से 421 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने झालामंड मोती मार्केट में गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को भागते हुए पीछा कर पकड़ा। तलाशी ली तो उसके पास से 421 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर आरोपी माजीसा नगर झालामंड निवासी सुरेंद्र पुत्र भींयाराम को गिरफ्तार किया।