Aapka Rajasthan

Jodhpur शहर के पंचांग निर्माता और ज्योतिषी एक नवंबर को दिवाली मना रहे, वीडियो में देखें दिवाली कब है, शुभ महूर्त

 
Jodhpur शहर के पंचांग निर्माता और ज्योतिषी एक नवंबर को दिवाली मना रहे, वीडियो में देखें दिवाली कब है, शुभ महूर्त

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, देशभर के 80% पंचांग 1 नवंबर को दिवाली मनाने पर सहमति प्रदान कर चुके हैं। इनमें जोधपुर सहित जयपुर, बीकानेर, भोपाल, गुजरात, हरियाणा, नैनीताल, महाराष्ट्र, कोलकाता और उत्तराखंड के पंचांग शामिल हैं। श्रीचण्डमार्तंड पंचांग, गर्ग पंचांग, श्रीधर पंचांग व निर्णय सागर पंचांग सहित जोधपुर के पंचांगकर्ता व ज्योतिषविद भी 1 नवंबर को शास्त्र सम्मत दिवाली मान रहे हैं। शहर के ज्योतिषियों ने शास्त्रों का अध्ययन कर प्रतिपदा के संयोग वाली अमावस्या को सुखदायी माना है। ऐसे में इस बार 5 की बजाय 6 दिवसीय दीपोत्सव मनाया जाएगा।

पं. रमेश भोजराज द्विवेदी ने बताया कि पिछले साल कांची पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती के सान्निध्य में हुई पंचांग सभा में 1 नवंबर की दिवाली मनाने का निर्णय हो चुका है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पं. अनीष व्यास ने बताया कि निर्णय सिंधु प्रथम परिच्छेद के पृष्ठ संख्या 26 पर निर्देश हैं कि जब तिथि दो दिन कर्मकाल में विद्यमान हो तो निर्णय युग्मानुसार करें। इसके िलए अमावस्या प्रतिपदा का योग शुभ माना गया है अर्थात अमावस्या को प्रतिपदा युता ग्रहण करना महा फलदायी होता है। निर्णय सिंधु के तृतीय परिच्छेद के पृष्ठ संख्या 300 पर लेख है कि यदि अमावस्या दोनों दिन प्रदोष को स्पर्श न करें तो दूसरे दिन लक्ष्मी पूजन करना चाहिए। इसमें यह अर्थ भी अंतर निहित है कि अमावस्या दोनों दिन प्रदोष को स्पर्श करें तो लक्ष्मी पूजन दूसरे दिन करना चाहिए।

नाथद्वारा मंदिर में 31 को व अन्य मंदिरों में एक को दिवाली

आचार्य विजय जयर| सूरि म.सा. के अनुसार भी 1 नवंबर को दिवाली है। रामानुज कोर्ट स्थित मंदिर के पुजारी राजगोपालाचार्य ने बताया कि शास्त्र सम्मत दिवाली 1 नवंबर को ही है।पदमसागर स्थित आद्य महालक्ष्मी मंदिर में असमंजस की स्थिति के चलते 31 अक्टूबर व 1 नवंबर दोनों दिन मंदिर खुला रहेगा। व्यवस्थापक योगेंद्रदत जोशी ने बताया कि दोनों दिन विशेष शृंगार होगा। किला रोड स्थित गजमहालक्ष्मी मंदिर में भी 1 नवंबर को दिवाली का पूजन होगा।वल्लभकुल संप्रदाय के मंदिरों सहित चौपासनी मंदिर व कुंजबिहारी मंदिर में 31 अक्टूबर व गंगश्यामजी, रातानाडा कृष्ण मंदिर, रातानाडा गणेश मंदिर, अचलनाथ व ओसियां मंदिर में 1 नवंबर को दिवाली मनेगी।

देश के 80% पंचांग भी 1 नवंबर के पक्ष में, पर शहर के सरकारी कार्यालयों व बैंकों में इस दिन वर्किंग डे

एडीएम जवाहर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के कैलेंडर के अनुसार समस्त सरकारी कार्यालयों में दिवाली का अवकाश 31 अक्टूबर को रहेगा। जबकि 1 नवंबर को वर्किंग डे रहेगा। इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा आैर रामा-श्यामा का अवकाश रहेगा। ऐसे में नगर िनगम, जेडीए, पीडब्ल्यूडी, मेडिकल कॉलेज के अस्पताल सहित सभी सरकारी कार्यालय भी सरकारी कैलेंडर से अवकाश माने जा रहे हैं। जबकि एसबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर के अनुसार 1 नवंबर को वर्किंग डे रहेगा, बैंक खुली रहेगी। वहीं प्राइवेट बैंक के आदर्श शर्मा ने बताया कि ऑफिशियल कैलेंडर में 1 नवंबर को वर्किंग डे मानते हुए कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा।

इस बार 6 दिवसीय दीपोत्सव

तारीख त्योहार

29 अक्टूबर धनतेरस निमित्त

सायंकाल यम-दीपदान

30 अक्टूबर रूप चतुर्दशी

निमित्त सांय दीपदान

31 अक्टूबर रूप चतुर्दशी, प्रभात

स्नान, अभ्यंग स्नान

1 नवंबर दिवाली

2 नवंबर गोवर्धन पूजा

3 नवंबर भाई दूज