Jodhpur 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों मतदान कर फर्ज निभाया

जोधपुर न्यूज़ डेस्क समय दोपहर 12.30 बजे। स्थान रातानाडा स्थित पुलिस लाइन। जहां मैदान ही नहीं बल्कि बाहर सड़क पर भी चुनावी ड्यूटी के लिए अधिग्रहित वाहनों की कतारें लगी हुईं थी। मुख्य गेट से लाइन में प्रवेश करते ही पुलिसकर्मियों की भारी चहल-पहल थी। पुरुष और महिला पुलिसकर्मी कंधों पर बैग व हाथों में बिस्तर लेकर चुनावी ड्यूटी में जाने के लिए अपने-अपने वाहनों में सवार हो रहे थे। कुछ आगे जाने पर पोलिंग पार्टी भी टेबल-कुर्सियां लगाए बैठी नजर आईं। जो चुनावी ड्यूटी में जाने वाले पुलिसकर्मियों के मतदान करवा रही थी। (Rajasthan Election)संचित निरीक्षक राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित का कहना है कि पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में तैनात 18 सौ पुलिसकर्मियों को मतदान करके चुनावी ड्यूटी पर जाना है। इनके लिए पुलिस लाइन में मतदान की व्यवस्था की गई है। मतदान को लेकर पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह रहा।
अब तक 18 सौ में से 13 सौ से अधिक पुलिसकर्मी मतदान कर चुके हैं। अन्य जिलों में ड्यूटी के लिए जाने वाले पुलिसकर्मी मंगलवार को भी मतदान कर सकेंगे।
25 नवम्बर को मतदान के लिए पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर से 950 पुलिसकर्मियों की हनुमानगढ़, पाली, बाड़मेर और जोधपुर ग्रामीण में ड्यूटी लगी है। इन 950 पुलिसकर्मियों के अलावा कमिश्नरेट के अन्य पुलिसकर्मियों की आवाजाही के लिए बड़ी तादाद में चार पहिया, सिटी बसें, बसें और ट्रक अधिग्रहित किए गए हैं।कई दिनों से खड़े हैं वाहन, खाने को भटक रहे चालकजोधपुर कार टैक्सी यूनियन से एक चालक का कहना है कि चुनावी ड्यूटी के लिए पुलिस ने कई दिन पहले ही वाहन अधिग्रहित कर लाइन में खड़े करवा दिए थे। जिनका अभी तक उपयोग नहीं हुआ है। चालकों को पुलिस लाइन के मैस में खाना मिलने की जानकारी दी गई थी, लेकिन मैस में उन्हें खाना नहीं मिल रहा है। चालकों को घर भी जाने नहीं दिया जा रहा है। जिससे वे खाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।