रीट फर्जीवाड़े में ससुर ने डांटा तो घर से भागी विवाहिता, वीडियो में देखें पूरी खबर
जोधपुर न्यूज़ न्यूज़ !!! रीट 2021 में अभ्यर्थी को पास कराने की एवज में 8 लाख रुपए लेने वाली 25 हजार की इनामी आरोपी महिला को जोधपुर रेंज की पुलिस ने पकड़ा है। मामले में नाम आने के बाद जैसे ही महिला के ससुराल में इसकी जानकारी लगी तो ससुर ने उसे डांट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद से ही वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ पुलिस से छुपने के लिए 4 जिलों में फरारी काटती रही।
पास कराने के एवज में 8 लाख रुपये लिए गए
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा- जोधपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन बेंच वार्मर्स चलाते हुए यह कार्रवाई की है. किरण जाट (25) पत्नी जूंजाराम जाट निवासी केकर पुलिस थाना सेड़वा (बाड़मेर) को गिरफ्तार किया गया है। उसका पीहर भुंइया थाना धानो में है. किरण के खिलाफ रीट भर्ती परीक्षा 2021 में बालोतरा थाने में मामला दर्ज हुआ था.
ससुर ने डांटकर घर से निकाल दिया
रेंज आईजी ने कहा- किरण से पूछताछ में पता चला कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद किरण को उसके ससुर ने भी डांटा था और घर से भगा दिया था। इसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड को डेट करने लगीं। इसके चलते पति से तलाक हो गया। पुलिस से बचने के लिए वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ अलग-अलग जगहों पर रह रही थी.
विकास कुमार ने कहा- आरोपी किरण ने पुलिस से बचने के लिए राजस्थान की कार पर दिल्ली नंबर की प्लेट लगा रखी थी. वह कार में गुजरात नंबर का फास्ट टैग इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए कार के पीछे पुलिस का लोगो भी लगा रखा था। पुलिस से बचने के लिए किरण भी मोबाइल बदलती रहती थी। वह कुछ समय तक जोधपुर के झालामंड क्षेत्र में भी छिपा रहा। पुलिस किरण को कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!