गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ी…घर में औरत के भेष में छिपा बैठा था कुख्यात हिस्ट्रीशीटर, करने वाला था ये बड़ा कांड
राजस्थान के जोधपुर शहर में हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही पुलिस उस समय दंग रह गई, जब पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर को महिला के वेश में एक घर में छिपे देखा। हिस्ट्रीशीटर ने गले में मंगलसूत्र, अंगुली में लेडीज अंगूठी और साड़ी पहन रखी थी। वह पिछले 4 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने महिला के वेश में घर में छिपे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है।
11 फरवरी को किया था जानलेवा हमला
सदर थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि 11 फरवरी को पीपली गली बागर चौक निवासी प्रिंस चावला को गजेंद्र सिंह उर्फ रणसिंह ने पुरानी रंजिश के चलते अपने घर बुलाया था। वहां पहले से इंतजार कर रहे हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू, हेमेंद्र उर्फ भाईदा, हितेश उर्फ टेनिया व अन्य ने प्रिंस पर हमला कर दिया। 15 फरवरी को पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रिंस ने बताया था कि उसके साथ लात-घूंसों, डंडों व कांच की बोतलों से मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की काफी तलाश की। हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर हर बार पुलिस को चकमा देता रहा।
महिला के वेश में छिपा था हिस्ट्रीशीटर
थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जब भी पुलिस टीम आरोपी दयाशंकर वाल्मीकि उर्फ बिट्टू पुत्र रविन्द्र चावरिया निवासी लखारा बाजार हरिजन बस्ती सूर्या कॉलोनी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर जाती तो महिला वेश में एक व्यक्ति हाथ से इशारा करता कि बिट्टू घर पर नहीं है। काफी तलाश के बाद आखिरकार बुधवार सुबह आरोपी के घर पहुंचे और लाल कपड़े पहनकर चेहरा छिपाए और महिला का वेश धारण किए हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर को पकड़ लिया।
