Jodhpur 132 साल पुराने विश्वविद्यालय में लगेगी महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय की प्रतिमा
Jan 25, 2025, 11:13 IST
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ओल्ड कैंपस में यूनिवर्सिटी के संस्थापक महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। इसको लेकर शनिवार को ओल्ड कैंपस में भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। जिसमें पूर्व सांसद और पूर्व राजपरिवार के गज सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।बता दे की महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय ने आज से 132 साल पूर्व साल 1893 में एसएमके जसवंत कॉलेज की स्थापना की थी। उस समय यह संस्थान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबद्ध था। बाद में साल 1962 में जोधपुर यूनिवर्सिटी और इसके बाद 1992 में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाने लगा।

यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी की पहल से यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई और प्रतिमा निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाई गई। प्रतिमा जयपुर में विशेष रूप से तैयार की जा रही है। पंच धातु से निर्मित 8 फीट 7 इंच ऊंचाई की प्रतिमा को ओल्ड कैंपस परिसर में स्थापित किया जाएगा। आने वाले 1 से 2 माह के अंदर प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। जिसको लेकर अब शनिवार को भूमि पूजन किया जा रहा है।
