Jodhpur एम्स में लीवर ट्रांसप्लांट शुरू, अब हार्ट ट्रांसप्लांट की तैयारी
अधिकांश लीवर बेटे दे रहे
अब तक 12 लीवर ट्रांसप्लांट में से 7 जीवित दाता और 5 ब्रेन-डेड दाता से मिले हैं। जीवित दाता में से अधिकांश लीवर पुरुषों के बेटों ने अपने पिता को दिया है।
अब तक 12 लीवर ट्रांसप्लांट में से 11 पुरुषों के
एस जोधपुर में अब तक 12 लीवर ट्रांसप्लांट हुए हैं। अंतिम तीन ट्रांसप्लांट से पहले दिल्ली के आईएलबीएस संस्थान से टीम एस जोधपुर आकर लीवर ट्रांसप्लांट करती थी। इनमें 11 लीवर पुरुषों में और केवल एक लीवर महिला मरीज में ट्रांसप्लांट हुआ है। अब एस जोधपुर की डॉ. वैभव वार्ष्णेय, डॉ. सुभाष सोनी, डॉ. बी सेल्वकुमार, डॉ. पीयूष वार्ष्णेय और डॉ. लोकेश अग्रवाल की टीम ही लीवर ट्रांसप्लांट करेगी। एस के कार्यकारी निदेशक डॉ. जीडी पुरी नई सुविधा शुरू होने पर सभी डॉक्टरों को बधाई दी है।एस जोधपुर के सर्जिकल गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. वैभव कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि लीवर ट्रांसप्लांट के 50 प्रतिशत मरीजों का लीवर अत्यधिक शराब के कारण खराब हुआ था। शेष 50 प्रतिशत का नॉन एल्कोहोलिक फैटी लीवर के कारण ट्रांसप्लांट करना पड़ा। मोटापे के कारण भी आजकल लीवर खराब हो रहा है।