Jodhpur Airport पर यात्री के हैंडबैग में मिले जिंदा कारतूस, मचा हड़कंप, जाँच जारी
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में जाने से पहले यात्रियों की तलाशी के दौरान सीआईएसएफ ने एक यात्री के बैग में अवैध कारतूस बरामद किया. इसके बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट थाना पुलिस को वारदात की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया.
जापान जाने की थी प्लानिंग
एयरपोर्ट थाने के जांच अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि पकड़ा गया युवक जोधपुर के बालेसर में विजयनगर खुडियाला का रहने वाला है. वो जोधपुर से दिल्ली और दिल्ली से जापान जाने वाला था. उसके हैंडबैग को स्कैन करने पर सीआईएसएफ को कारतूस मिला था. इसके संबंध में सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचित किया, जिस पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी जसवंत सिंह को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया.
हॉर्स राइडर है आरोपी जसवंत
जसवंत सिंह 9 सालों से जापान में हॉर्स राइडिंग का कार्य करता है. पिछले महीने की 13 सितंबर को ही जसवंत सिंह भारत आया था, और उसे खुद ही नहीं मालूम है कि यह कारतूस आया कहां से है. जसवंत ने बताया कि उसके हैंडबैग में सिर्फ कुछ सिक्के रखे हुए थे. उसके बीच में यह किसने रखा, इसकी उसे जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
किन्नर रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार
जसवंत सिंह जोधपुर से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से जाने वाला था और वहां से उसे जापान जाना था, लेकिन अब एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हम आपको बता दें कि जोधपुर एयरपोर्ट पर पिछले महीने भी एक किन्नर को रिवाल्वर और कारतूस ले जाते हुए पकड़ा गया था. अब फिर सोमवार को दिल्ली जाते यात्री से अवैध कारतूस बरामद किया गया है.