Aapka Rajasthan

Jodhpur निगम की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा निगम ने चलाया बुलडोजर

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,भू-माफियाओं ने जोधपुर नगर निगम की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर लिया, चारदीवारी बना ली और उस पर इमारत खड़ी करने की तैयारी भी कर ली. इसकी जानकारी जब नगर निगम को मिली तो शुक्रवार को टीम मौके पर पहुंची और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर वहां निगम का बोर्ड लगा दिया।

इसी तरह भीतरी शहर में पंचमुखी बालाजी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर बने एक पक्के मकान को भी तोड़ दिया गया। नगर निगम उत्तरी के आयुक्त अतुल प्रकाश के निर्देश पर काली बेरी अक्षरधाम मंदिर के पास नगर निगम की करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।अतिक्रमण प्रभारी रवि बरसा और अजीज खान की टीम ने बुलडोजर चलवाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इसके बाद नगर निगम संपत्ति बोर्ड का गठन किया गया।

भीतरी शहर में टूटा कंक्रीट निर्माण

इसी प्रकार सिटी पुलिस वार्ड क्रमांक 30 में भीतरी शहर के पंचमुखी बालाजी मंदिर में धार्मिक स्थल के रास्ते पर महेश दास, सत्यनारायण सुरेशदास वैष्णव द्वारा किये गये स्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। जहां मकान मालिक और कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन इसके बावजूद निगम टीम की कार्रवाई जारी रही.