Aapka Rajasthan

जोधपुर पेट्रोल पम्प पर खड़े तर्क में लगी भीषण आग! स्टाफ की सूझ-बूझ और 5 दमकलों ने रोका भयानक हादसा

 
जोधपुर पेट्रोल पम्प पर खड़े तर्क में लगी भीषण आग! स्टाफ की सूझ-बूझ और 5 दमकलों ने रोका भयानक हादसा 

पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में आग लग गई। चालक पास के ही ढाबे पर खाना खाने गया था। ऐसे में स्टाफ का एक युवक कांच पर मुक्का मारकर ट्रक में घुस गया और ट्रक को पंप से दूर ले गया। कर्मचारी ने बहादुरी दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया। घटना जोधपुर शहर के निकट डांगियावास बाइपास पर स्थित रिलायंस समराथल जियो पेट्रोल पंप की है। घटना बुधवार शाम साढ़े चार बजे की है। अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे डांगियावास क्षेत्र में एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली। इस पर बासनी फायर स्टेशन प्रभारी प्रशांत सिंह चौहान ने तुरंत एक दमकल मौके पर भेजी। इसके कुछ देर बाद ही आग के विकराल होने की सूचना मिलने पर बासनी से दो, शास्त्री नगर व नागौरी गेट से एक-एक और दमकल भेजी गई। 

5 दमकलों ने आग पर पाया काबू
बाईपास पर फिटकासनी फांटा से करीब एक किमी आगे हुई इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे के एक तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। 5 दमकलों ने शुरुआती दौर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन अंदर रखे सामान को निकालने और उनमें से निकल रहे धुएं की स्थिति को देखते हुए एक दमकल रात 9 बजे तक मौके पर ही तैनात रही। यह ट्रक विकास रोड कैरियर का बताया जा रहा है। हालांकि, इसमें आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पंपकर्मी ने बड़ा हादसा होने से बचाया
समराथल फिलिंग स्टेशन के संचालक महीराम ने बताया कि कर्मचारियों ने उन्हें घटना की सूचना दी थी। पंपकर्मी बावरला निवासी बलदेव सिंह विश्नोई की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पंप पर डीजल भराने के बाद चालक ने ट्रक वहीं खड़ा कर दिया और एक ढाबे पर चला गया। इसके कुछ देर बाद ही ट्रक से धुआं निकलता देख कर्मचारी ट्रक की ओर दौड़े। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आग की लपटों ने ट्रक के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। तभी यहां काम करने वाले बावरला निवासी बलदेव सिंह विश्नोई ने सूझबूझ के साथ साहस दिखाया।

बलदेव कांच तोड़कर अंदर घुसा
महिराम ने बताया कि बलदेव ट्रक के केबिन के पास पहुंचा और अंदर देखा, उसमें चाबी लगी हुई थी, लेकिन गेट बंद था। चोट की परवाह किए बिना उसने कांच को मुक्का मारकर तोड़ा और गेट खोलकर चालक की सीट पर बैठ गया। उसने ट्रक स्टार्ट किया और रिवर्स लेने के बाद आगे बढ़ाया। पेट्रोल पंप से करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर सुनसान जगह पर छोड़ दिया। हालांकि इस अफरातफरी में उसका मोबाइल इसी ट्रक के केबिन में छूट गया, जो नहीं मिला।

सीसीटीवी देखने पर घटना की पुष्टि हुई
महिराम ने बताया कि घटना के समय वह बाहर था, लेकिन जब उसे इसकी जानकारी हुई तो वह भी वहां पहुंच गया। रात को जब उन्होंने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो पूरी घटना वैसी ही निकली, जैसी उनके स्टाफ ने बताई थी। घटना से करीब डेढ़ घंटे पहले ट्रक वहीं खड़ा था। महिराम ने बताया कि अगर बलदेव ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जोधपुर से जयपुर जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार विकास रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी का यह ट्रक बुधवार शाम जोधपुर से जयपुर जा रहा था। इसमें अलग-अलग व्यापारियों का लाखों रुपए का माल भरा हुआ था। इसे पूरी तरह बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।