Aapka Rajasthan

जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति सस्पेंड, CCTV फुटेज में आया सामने

 
जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति सस्पेंड, CCTV फुटेज में आया सामने 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क , जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सोमवार को इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। कुलपति के खिलाफ जोधपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी। जांच में कई गड़​बड़ियां सामने आई थी।जांच कमेटी ने 30 जनवरी 2025 को अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी दी थी। इसके बाद सस्पेंड के आदेश जारी हुए।


कुलपति श्रीवास्तव पर लगे ये बड़े आरोप...

1. प्रो. केएल श्रीवास्तव ने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में 2012-13 की विवादित भर्ती के शिक्षकों को प्रमोशन देने का फैसला किया। इन फैसलों पर सवाल उठे थे।

2. कुलपति श्रीवास्तव ने राजभवन के निर्देश के खिलाफ जाकर भी कुछ फैसले किए थे जिन पर विवाद हुआ। नियमों के मुताबिक कार्यकाल के आखिर के 90 दिन में कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकते, लेकिन कई फैसले किए।

3. प्रो. केएल श्रीवास्तव ने यूनिवर्सिटी के फंड का भी दुरुपयोग किया। पद का दुरुपयोग करने, काम में लापरवाही बरतने के आरोप लगे।

जिस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे, वहीं के कुलपति बने

प्रो. केएल श्रीवास्तव ने 14 फरवरी 2022 को कुलपति का पदभार ग्रहण क‍िया था। इससे पहले वह जय नारायण व्‍यास यूनिवर्सिटी में ही प्रोफेसर थे। वे यूनिवर्सिटी में ज‍ियोलॉजी व‍िभाग के व‍िभागाध्‍यक्ष भी रह चुके थे। साल 2019 में रिटायर्ड हो गए थे। गहलोत सरकार में उन्हें कुलपत‍ि बना द‍िया था।

चार यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त चार्ज रहा
मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर, गुरु गोविंद ट्राइबल यूनिवर्सिटी बांसवाड़ा, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मंडोर जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज रहा है।

दो महीने पहले ही दे दिया था इस्तीफा
दो महीने पहले केएल श्रीवास्तव ने स्वास्थ कारणों का हवाला देते हुए राज्यपाल को इस्तीफा भी भेज दिया था। इसमें उन्होंने पारिवारिक कारण भी बताए थे। हालांकि इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था।