Aapka Rajasthan

Jodhpur महिला ने चाचा पर लगाया मारपीट का आरोप, जाँच में जुटी पुलिस

 
Jodhpur महिला ने चाचा पर लगाया मारपीट का आरोप, जाँच में जुटी पुलिस 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के रातानाडा थाने में एक महिला ने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के PRO रामनिवास ग्वाला के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।महिला दीपिका चौधरी ने रिपोर्ट में बताया कि वह 8 फरवरी को डेढ़ बजे के करीब चाचा रामनिवास ग्वाला के घर उधार दिए पैसे मांगने गई थी। तब उनके सरकारी आवास के गेट की कुंडी बजाकर आवाज लगाई। रामनिवास ने उसे अंदर बुलाया। इस दौरान उसने अपने बकाया पैसे मांगे तो रामनिवास की पत्नी अनु ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसका विरोध करने पर रामनिवास ने उसके बाल पकड़ कर मारपीट की और मुक्के मारे। पास में खड़ी अनु, सुमन और नेहा ने भी उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं रामनिवास ने उसके पेट पर लात मारी और जबरन मंगलसूत्र छीन लिया। आधे घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह से वो वहां से भागकर बाहर आई और अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी।

रातानाडा थाना पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हुई है। - Dainik Bhaskar

सूचना के बाद करीब आधे घंटे में पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि रामनिवास ने उसके भागने के दौरान कहा कि उसने विधायक से बात कर ली है। इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।वहीं इस पूरे मामले को लेकर रातानाडा SHO दिनेश लखावत ने बताया कि महिला की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसको लेकर जांच की जा रही है, वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी बाद में रिपोर्ट दी गई। इसके आधार पर दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है।