Jodhpur होली पर भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस चलेगी, जिले से 21 व 28 को

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन के दो फेरे होंगे। 09035/09036, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) -बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन बांद्रा से 20 व 27 को आएगी जोधपुर से 21 व 28 को जाएगी।
गाडी संख्या 09035, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 20मार्च और 27.मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से हर बुधवार को 11.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 04.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।
गाडी संख्या 09036, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21.मार्च व 28.मार्च को भगत की कोठी से प्रत्येक गुरूवार को 15.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
यह रहेगा रुट
यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।