Aapka Rajasthan

Jodhpur 10 ग्राम पंचायतों में 582 साल से पानी की समस्या, गंदा पानी पीने को मजबूर

 
Jodhpur 10 ग्राम पंचायतों में 582 साल से पानी की समस्या, गंदा पानी पीने को मजबूर

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा में दस ग्राम पंचायतों में 582 साल से पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। दरअसल, यहां जमीन में खारा पानी है ऐसे में बोरवेल का पानी पीने योग्य नहीं है। दस साल पहले जीयाबेरी खुड़ियाला परियोजना में बनी डिग्गी से इन ग्राम पंचायतों में पानी की सप्लाई की व्यवस्था की गई थी लेकिन डिग्गी से गांव तक पानी आते-आते रास्ते में ही चोरी हो जाता है। यह डिग्गी 45 ग्राम पंचायतों के लिए बनाई गई थी अब इससे 100 ग्राम पंचायत के कनेक्शन जोड़ दिए।

वहीं भाटेलाई पुरोहितान, दुगर, सूरानी, आगोलाई, ढांढनिया, तुलेसर पुरोहितान,भाटेलाई चारणान सहित दस ग्राम पंचायतों में पानी की सप्लाई अब 25 से 30 दिन में दो घंटे के लिए होती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सम्पन्न परिवार ढाई से तीन हजार रुपए खर्च कर वाटर टैंकर मंगवा लेते हैं लेकिन, अन्य परिवार तालाब के गंदे पानी को रात में घर लाते हैं और फिटकरी डाल उसे पीने लायक बना रहे हैं। प्रशासन की ओर से हर ग्राम पंचायत में एक पानी का टैंकर पहुंचाया जा रहा है वह पशुओं के लिए उपयोग में आ जाता है आम जनता यहां परेशान हो रही है।

3 किलोमीटर पाइपलाइन के कनेक्शन से समाधान

भाटेलाई पुरोहितान निवासी सतीश राजपुरोहित का कहना है कि गांव बसा तभी से पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। पिछली बीजेपी सरकार के समय डिग्गी बनी थी जीयाबेरा खुडियाला परियाेजना के तहत लेकिन इसका पानी हमारी दस ग्राम पंचायत तक आने से पहले ही अवैध रूप से लोग कनेक्शन कर उपयोग ले रहे हैं गांव प्यासे हैं। सतीश ने बताया कि अगर बंबोर जो कि इन ग्राम पंचायत से तीन किलोमीटर दूर है लेकिन लूणी विधानसभा में आता है वहां से पानी की लाइन बिछा कर कनेक्शन दे दिया जाए तो गांव में पानी पहुंच सकता है। समस्या का समाधान हो सकता है। लेकिन मामला इसलिए अटका है क्योंकि बंबोर लूणी विधानसभा में आता है उसका पानी शेरगढ़ विधानसभा में नहीं दे रहे जबकि अब तो दोनों विधायक एक ही पार्टी से हैं।

जलदाय विभाग की टीम पहुंची

ग्राम वासियों ने 29 अप्रैल को जिला कलेक्टर को इन 10 ग्राम पंचायत में पानी की समस्या से अवगत करवाया था। इस पर शनिवार को जलदाय विभाग से एसई अजय छंगाणी व बालेसर एक्सईएन जय सिंह व आगोलाई एईएन दीनदयाल व जेईएन सुनील गहलोत ने ग्राम पंचायतों का दौरा किया। पंचायत समिति के सदस्य सतीश राजपुरोहित ने परिस्थितियों से अवगत करवाया। बताया कि एक टैंकर पानी से एक चौथाई पशुओं के भी हलक तर नहीं हो रहे। उन्होंने अधिकारियों को बातया कि जमीन में खारा पानी है अगर जमीन में पानी पीने योग्य होता तो गांव में बोरवेल खुदवा लेते। इस पर अधिकारियों ने व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।