Aapka Rajasthan

Jodhpur अब नांदड़ी में घुसा पानी, मकान गिरने का खतरा

 
Jodhpur  अब नांदड़ी में घुसा पानी, मकान गिरने का खतरा
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर  नांदडा खुर्द और खोखरिया में बरसात के बाद जमा हुए पानी को खाली करने के लिए जेडीए की ओर से किए गए इंतजाम लचर साबित हो रहे हैं। अधिकारी एक गांव से पानी निकालकर दूसरे गांव में डाल रहे हैं। इस बात को लेकर कई क्षेत्रों में ग्रामीण आपस में उलझ गए हैं।खोखरिया क्षेत्र से खाली किया जा रहा पानी अंदरूनी क्षेत्र से होते हुए नांदडी गांव में जा रहा है। इससे गांव के लोगों में आक्रोश है, मगर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। खोखरिया और नांदड़ी दोनों ही ग्राम पंचायतें पास होने से खोखरिया क्षेत्र में जमा बारिश के पानी को नांदडी की तरफ छोड़ा जा रहा है। जबकि नांदडी में बनी हुई नाड़ी पहले से ही ओवरलो है। ऐसे में पानी वहां कॉलोनियों में बने हुए घरों में घुस रहा है।

अब याद आया जेसीबी और मडपंप लगाना

जेडीए अब खोखरिया बनाड़ रोड क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निवारण के लिए 2 जेसीबी, 3 मड पप व आरसीसी के पाइपों से खाली भूखण्ड़ों में भरे हुए पानी को निकाला जा रहा है। उपायुक्त कंचन राठौड़ ने बताया कि जलभराव की समस्या के स्थायी निवारण के लिए सर्वे करवाकर मुय सड़क के किनारे नाली बनवाकर पानी को जोजरी नदी तक निकाला जाएगा। इधर, जेडीए की ओर से मुय बनाड़ रोड पर सारण नगर पुलिया से आगे क्षतिग्रस्त सड़क पर डब्ल्यूबीएम डालकर सुधारा जा रहा है।

जलभराव से बच्चे और महिलाएं घरों में कैद

नांदड़ी के कई इलाकों में बारिश का पानी करीब चार-चार फीट तक भर गया है। इससे कई परिवारों की महिलाओं के साथ ही बच्चे भी घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार कुछ बच्चे तो कई दिनों से स्कूल ही नहीं जा पाए हैं। इधर, महिलाओं ने बताया कि वे रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रही हैं।

पूर्व में भी किया विरोध

एक गांव से दूसरे गांव में पानी खाली करने की समस्या को लेकर पूर्व में भी महिलाओं ने विरोध किया था। उस समय जेडीए ने एक अतिरिक्त पंप लगाकर पानी आगे शिट करने का प्रयास किया था, लेकिन उससे भी कुछ नहीं हुआ। अब फिर आसपास के गांवों के बीच विवाद की स्थिति बन गई है।