Jodhpur स्कॉर्पियो-इनोवा की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर स्कॉर्पियो और इनोवा की टक्कर में सोमवार शाम दो युवकों की मौत हो गई। दोनों इनोवा में सवार थे। वहीं स्कार्पियो सवार परिवार को भी मामूली चोट लगी है। हादसा सेतरावा के पास हुआ। देचू थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे सेतरावा के पास स्कॉर्पियो और इनोवा की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद इनोवा पलट गई। उसमें सवार पांच लोगों में से दो हुकम सिंह (42) निवासी देडा और देवेंद्र सिंह निवासी सेतरावा की मौत हो गई। वहीं सेतरावा निवासी बिरमाराम, सुखदेव सहित एक बच्चा रावल घायल हो गए।
हादसे में तीन घायलों को जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल लाया गया है। जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो में एक परिवार सवार था, जिन्हें मामूली चोट आई है। टक्कर के बाद राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लेकर गए, जहां दो की मौत हो गई।