Jodhpur सामान बेचने के बहाने व्यापारियों को बुलाकर लूटने वाले मेवात गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की कुड़ी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने बाहर के व्यापारियों को जोधपुर बुलाकर माल बेचने के बहाने डरा धमकाकर लूट करने वाली मेवात गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलग-अलग राज्यों के व्यापारियों से अब तक करीब 28 लाख रुपए की लूट कर चुके हैं। पुलिस पूछताछ में लूट की कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
दो व्यापारियों ने दी थी लूट की रिपोर्ट
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग व्यापारियों ने रिपोर्ट दी। पहली रिपोर्ट 30 जनवरी 2023 को भोपाल के व्यापारी अरशद अली ने दी थी। बताया कि आरोपियों ने कच्चा माल तैयार होने का झांसा देकर उन्हें जोधपुर बुलाया। गोरा होटल से आगे बिना नंबर की बोलेरो में लेकर सुनसान जंगल में ले गए। जहां 20 लाख रुपए देने के लिए डराया धमकाया। बाद में उससे 14 लाख रुपए लूट लिए। इस पर कुड़ी थाने मामला दर्ज करवाया गया था। वहीं दूसरी रिपोर्ट 11 फरवरी को फरीदाबाद के व्यापारी वंश कपूर ने दी थी। बताया की आरोपियों ने कच्चा माल बेचने के बहाने बुलाया और गोरा होटल से आगे एक खंडहर नुमा कमरे में ले जाकर डराया धमकाया 12 लाख रुपए लूट लिए।
माल बेचने की एड डालते थे
मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व में आरोपी केवल चंद पुत्र नारायण लाल प्रजापत गिरफ्तार किया था। गैंग के मुख्य सरगनाओ की तलाश में पुलिस की टीम हरियाणा के नूंह, पलवल हथीन क्षेत्रों में गई। टीम ने स्थानीय व्यक्ति बनकर जानकारियां जुटाई। टीम ने हरियाणा से फरार आरोपी इकबाल (55) पुत्र कालू खान, अरशद पुत्र हन्नू खान निवासी रुपड़ा तहसील हथिन पुलिस थाना उटावड़ जिला पलवल को दस्तयाब किया। आरोपी सोशल मीडिया पर किसी भी फर्म के नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर अपने फर्म से स्क्रैप एल्यूमीनियम और प्लास्टिक माल को बेचने के संबंध में वीडियो और फोटो डालते थे। उन फर्म की जानकारी जुटाते थे जो इस तरह के माल को खरीदती थी। ऐसी फार्म के मालिकों को बाजार से कम मूल्य में माल बेचने का झांसा देते। जहां से मिलने के बाद व्यापारी को माल खरीदने के लिए जोधपुर बुलाते थे।
यहां आने पर मेवात गैंग के सरगना के चार-पांच व्यक्ति पहले से ही परिचित टीम के सदस्य केवल चंद के पास आ जाते। फिर केवलचंद सुनसान जगह को चिन्हित कर व्यापारी को बुलाकर अपनी गाड़ी में बिठाकर डरा धमका कर पैसे ले लेते थे। आरोपी अलग-अलग राज्यों के लोगों के नाम के फर्जी सिम कार्ड खरीद कर वारदात को अंजाम देते थे। वारदात करने के बाद सिम कार्ड और मोबाइल फेंक देते थे। आरोपी आधार कार्ड में फर्जी मोबाइल नंबर अपडेट करवा कर आधार कार्ड के माध्यम से फर्जी बैंक खाता भी खोलकर काम में लेते थे।
सोशल मीडिया पर बनाते थे फर्जी अकाउंट
आरोपी सोशल मीडिया पर फर्म के नाम का फर्जी अकाउंट बनाते थे। उस पर नेट से फोटो लेकर अपलोड करते थे। हुबहू इस प्रकार की फोटो अपलोड करते हैं जिससे व्यापारी को विश्वास हो जाए। इसके बाद कोई व्यापारी इंक्वारी भेजता तो उसे अलग-अलग फोटो और वीडियो भेज कर झांसे में लेते। व्यापारी को विश्वास हो जाता कि यहां पर कच्चा माल बनाया जाता है। इस पर व्यापारी उनसे माल देखने की इच्छा जाहिर करता तो उन्हें माल देखने के बहाने जोधपुर बुलाते थे। यहां पर पहले से ही जोधपुर के महावीर नगर में रहने वाला केवल चंद उनके साथ मिला हुआ था। जिसे पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। इसके साथ मिलकर व्यापारी को सुनसान जगह पर ले जाते और उसके बाद उसे बंधक बनाकर रुपए देने के लिए दबाव बनाते। कई मामलों में व्यापारियों से ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवाए। आरोपियों को पकड़ने में थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी, एएसआई मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल लोकेश, महिपाल और धीरज शामिल रहे।