Aapka Rajasthan

दीपावली से पहले जोधपुर को मिलेगा नया एयरपोर्ट टर्मिनल, जानिए क्या है 480 करोड़ में बन रहे टर्मिनल की खासियत

 
दीपावली से पहले जोधपुर को मिलेगा नया एयरपोर्ट टर्मिनल, जानिए क्या है 480 करोड़ में बन रहे टर्मिनल की खासियत 

जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नए टर्मिनल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को दिवाली तक नए टर्मिनल की सौगात मिल जाएगी। शेखावत ने कहा कि जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तार का काम काफी समय से अटका हुआ था। इसके लिए लगातार प्रयास किए गए। एयरपोर्ट विस्तार का सपना पूरा होने के साथ करीब 480 करोड़ रुपए की लागत से 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर परिकर का आभार जताया, जिनके प्रयासों से जमीन संबंधी समस्या का समाधान हुआ। उन्होंने कहा कि नए टर्मिनल के निर्माण में जोधपुर की वास्तुकला का पूरा ध्यान रखा गया है। एयरपोर्ट के विस्तार के बाद जोधपुर के आर्थिक विकास के नए द्वार भी खुलेंगे।

37 एकड़ में फैला है एयरपोर्ट
यह नया टर्मिनल 24,000 वर्ग मीटर में बन रहा है। यह पीक ऑवर्स में करीब 2500 यात्रियों को हैंडल कर सकेगा। यह हर साल करीब 35 लाख यात्रियों को हैंडल कर सकेगा। मौजूदा एयरपोर्ट पर 5690 वर्ग मीटर में टर्मिनल बिल्डिंग फैली हुई है। इसका उपयोग भविष्य में जरूरत के अनुसार भी किया जा सकेगा। नया एयरपोर्ट 37 एकड़ में फैला होगा। टर्मिनल में 6 एयरो ब्रिज, 40 चेक-इन काउंटर, 16 सेल्फ चेक-इन मशीनें और 3 कन्वेयर बेल्ट होंगे। एयरपोर्ट विस्तार पर 480 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

300 कारें हो सकेंगी पार्क
नए टर्मिनल भवन के निर्माण के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर बोइंग और एयरबस जैसे बड़े यात्री विमान भी उतर सकेंगे। अब 12 विमान पार्क हो सकेंगे। इसके साथ ही 300 से अधिक कारें भी पार्क हो सकेंगी। निरीक्षण के दौरान शेखावत के साथ जोधपुर एयरपोर्ट निदेशक डॉ. मनोज उनियाल, एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।