Aapka Rajasthan

Jodhpur तिरुपति नगर में 15 दिन से नहीं आया पानी, आमजन परेशान

 
Jodhpur तिरुपति नगर में 15 दिन से नहीं आया पानी, आमजन परेशान 
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर शहर में एक बार फिर पानी के मीटर लगने के बाद भी पानी नहीं आने की समस्या सामने आ रही है। कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होने से जनता परेशानी झेल रही है। नलों में पानी नहीं आ रहा, लेकिन हर माह नियमित रूप से बिल जरूर आ रहा है। दरअसल, डाली बाई मंदिर रोड के आस-पास के इलाकों में कुछ कॉलोनियों में यह समस्या बनी हुई है। विशेषकर तिरुपति नगर में। यहां पिछले कुछ समय से पानी की किल्लत है। क्षेत्रवासियों के अनुसार यहां कभी कम प्रेशर से पानी की सप्लाई होती है, तो कभी होती ही नहीं। पिछले 15 दिन से एक बूंद पानी नहीं आया है। कई बार अधिकारियों को भी अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि पीएचईडी के अधिकारियों का दावा है कि कुछ समय से नहर चौराहे वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बिगड़ी है, लेकिन पानी की सप्लाई हो रही है।

खरीदना पड़ रहा पानी

शहर के कई क्षेत्रों में हालात यह है कि पानी की सप्लाई कम दबाव से और कभी-कभी हो ही नहीं रही है। लोगों को मुंहमांगी कीमत पर पानी खरीदना पड रहा है।

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से परेशानी

नहर चौराहे पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति थोड़ी गडबड़ाई है। आगामी एक-दो दिन में जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी। जहां तक बात बात बिल की है, तो उसकी जांच की जाएगी।