Aapka Rajasthan

Jodhpur छात्रों ने नाटक का मंचन कर कुलपति पर लगाया परिवारवाद का आरोप

 
Jodhpur  छात्रों ने नाटक का मंचन कर कुलपति पर लगाया परिवारवाद का आरोप

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में मंगलवार को एबीवीपी की ओर से अनूठा मंचन किया गया। जिसमें एबीवीपी के छात्रों ने कुलपति और यहां के शिक्षकों का रोल प्ले कर एक नाटक पेश किया। इसके माध्यम से यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि, रिटायरमेंट के बाद भी शिक्षकों का एरियर बढ़ाने, समय पर कक्षाएं नहीं लगने आदि मुद्दों को लेकर कुलपति का घेराव किया गया। नाटक के माध्यम से एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कई ऐसे शिक्षक भी हैं जिनके रिटायरमेंट के बाद भी एरियर बढ़ा दिया गया। कुलपति यूनिवर्सिटी में परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। कुछ खास चहेते शिक्षकों की बातों पर ही काम कर रहे हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में समय पर कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं। कक्षाओं में स्टूडेंट पहुंचते हैं तो टीचर नहीं मिलते हैं, इसकी शिकायत करने जब कुलपति के पास जाते हैं तो सिर्फ जवाब मिलता है कि समाधान किया जाएगा, लेकिन समाधान नहीं किया जाता है।

एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री सचिन राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को भी 85 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी की ओर से प्रदर्शन किया गया था। यहां पर छात्रों की समस्या सुनने के बजाय कुलपति छात्रों पर ही झल्लाने लगे और इस्तीफा देने का नाटक किया। उन्होंने दिखावे का इस्तीफा देकर राज भवन का भी अपमान किया यदि उन्हें अपने पद पर रहना है तो छात्रों की समस्याओं का समाधान भी करना होगा। छात्रों ने कुलपति के इस्तीफा देने के प्रकरण और शनिवार को हुई घटना का भी नाटक के माध्यम से मंचन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान कुलपति बने एक छात्र से जवाब मांगते हुए । बता दें कि शनिवार को एबीवीपी की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान कुलपति ने राज भवन के नाम इस्तीफा अपने पीए को दे दिया था। हालांकि दो दिन बाद ही कुलपति ने अपने ही निर्णय से पलटते हुए वापस जॉइन भी कर लिया था। इसके बाद आज एबीवीपी की ओर से इस नाटक का मंचन कर शनिवार को हुए घटनाक्रम के बारे में बताया गया और यूनिवर्सिटी की समस्या के बारे में भी बताया।