Jodhpur बेटे ने पिता को करछी से मारकर उतारा मौत के घाट, परिजनों ने बताया नशे में गिरने से हुई मौत

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,गुरुवार को लूनी थाना अंतर्गत सतलाना के माधोपुरा रोड स्थित कच्चे कैंप में कलयुगी पिता ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर पिता की हत्या कर दी. परिजनों ने शराब के नशे में गिरने से मौत की जानकारी दी, लेकिन पुलिस जांच में हत्या की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि मूल रूप से पाली जिले के कीरवा हाल सतलाना के माधोपुरा रोड स्थित कच्चे छावनी में रहने वाले माघरम (55) पुत्र पद्माराम गाडोलिया लोहार की हत्या कर दी गयी है. हत्या बेटे गजराम उर्फ गजेंद्र ने की है। परिजनों की ओर से बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पीहर में पत्नी, पिता से रोज झगड़े में मारी
पुलिस का कहना है कि पिता मगराराम और बेटे गजराम के बीच विवाद होता रहता था। गजराम की चार साल पहले शादी हुई थी, लेकिन मनमुटाव के चलते पत्नी अपने पति गजराम को छोड़कर पीहर में है. ऐसे में वह आए दिन मारपीट करता था। सुबह पिता-पुत्र में विवाद हो गया। गुस्से में गजराम ने कोयला निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाली कलछी से अपने पिता के सिर पर अंधाधुंध वार कर दिया। पिता का सिर फट गया और खून बहने लगा। परिजन उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले आए, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बेटा फरार हो गया। जिसे तलाशी के बाद पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बेटे को बचाने की कोशिश को हादसे का रूप दे दिया
मृतक मगरम पिछले 15 साल से सतलाना में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह सड़क किनारे झुग्गी में रहता था और अपने परिवार के साथ वहीं मजदूरी करता था। उसकी मौत की खबर लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। परिजन ने पुलिस को बताया कि मगरम शराब के नशे में गिर गया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच की तो हादसे का कोई सबूत नहीं मिला। परिजनों से जानकारी की गई तो उन्होंने मारपीट कर मारने से इंकार किया, लेकिन फिर हत्या की पुष्टि हो गई।