Aapka Rajasthan

Jodhpur धूमधाम से मनाई गई श्री यादे माता जयंती, उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

 
Jodhpur धूमधाम से मनाई गई श्री यादे माता जयंती, उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर जोधपुर में प्रजापति समाज के आराध्य श्रीयादे माता जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके झालामण्ड के मंदिर में विशेष आयोजन हुए । जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया । बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने मंदिर में श्रीयादे माता के दर्शन कर ख़ुशहाली की कामना की।इस मौके पर शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें ट्रैक्टर पर केसरिया ध्वज के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग पावन धाम पहुंचे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। जयंती महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर तक पहुंचना शुरू हो गई थी। श्रीयादे माता जन्मोत्सव और वार्षिक महोत्सव को लेकर समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान भजन कलाकारों ने भजनों की सरिता बहाई तो उपस्थित श्रद्धालु भी झूम उठे।

भगवान शिव की बारात की झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही।

भगवान शिव की बारात की झांकी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रही।

जन्मोत्सव में जोधपुर के सांगरिया, पाल, लूणी, बोरानाडा और आसपास की जगह पर समाज के लोग ट्रैक्टर में श्रीयादे माता के भजन गाते हुए झालामंड मंदिर तक पहुंचे। इस दौरान राम लक्ष्मण सहित अन्य देवी देवताओं और श्रीयादे माता की झांकी भी सजाई गई। शोभायात्रा में झालामंड धाम तक के रास्ते पर भगवान शिव की बारात की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।