Aapka Rajasthan

Jodhpur संत आत्महत्या मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

 
संत आत्महत्या मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

जोधपुर न्यूज़ डेस्क  मुंबई के एचएसएनएस यूनिवर्सिटी में 22 नवंबर से शुरू होने वाली अखिल भारतीय चैस प्रतियोगिता में जयनारायण विश्वविद्यालय की चैस टीम दो खिलाड़ियों के बाहर हो जाने और समयाभाव के कारण भाग नहीं ले सकेगी।टीम चयन के लिए जेएनवीयू के बोर्ड ऑफ स्पोर्ट्स ने ओल्ड कैंपस स्थित क्रीड़ा मंडल में 17 महिला खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया। टॉप सिक्स खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के लिए कर लिया। एक खिलाड़ी द्वारा निजी और दूसरे द्वारा अन्य खेल में चले जाने से चार प्लस टू यानी छह खिलाड़ियों की टीम नहीं बन सकी। नियमानुसार चैस टीम के लिए 4 खिलाड़ी होते हैं, लेकिन टीम में 2 एक्स्ट्रा खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं। ऐसे में दो खिलाड़ियों के ऐनवक्त पर बाहर होने और खिलाड़ियों को मुंबई भेजने के लिए समय कम होने के कारण टीम खेलने के लिए नहीं जा सकी।

इधर चयनित 4 खिलाड़ियों ने कुलपति से मुलाकात कर बताया कि टीम में 4 खिलाड़ी मुख्य रूप से खेलते हैं। वर्तमान में 4 खिलाड़ी पूरे हैं, जबकि एक्स्ट्रा खिलाड़ी के रूप में चयन ट्रायल में टॉप सिक्स से नीचे सलेक्ट हुए खिलाड़ियों को लिया जा सकता है। लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। दूसरी ओर मंगलवार को सभी खिलाड़ियों को मुंबई में रिपोर्टिंग करनी है और बुधवार से प्रतियोगिता प्रारंभ होनी है। इधर बोर्ड ऑफ स्पोर्ट्स के सचिव प्रो.बीएल दायमा के अनुसार टीम पूरी नहीं होने और नीचे के खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से कम होने के कारण पूरी टीम नहीं बन सकी।जोधपुर| श्री महेश मानव कल्याण सेवा समिति के द्विवार्षिक चुनाव सोमवार को हुए। समिति के सचिव जेएम बूब ने बताया कि इस चुनाव में गोपीकिशन मालानी अध्यक्ष, श्याम बाहेती उपाध्यक्ष, सोहन भूतड़ा सचिव, मनोहर पुंगलिया कोषाध्यक्ष, राजीव मूंदड़ा व भंवर भूतड़ा को निर्विरोध कार्यकारी सदस्य चुना गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।

बिलाड़ा। महंत ताजाराम महाराज के सुसाइड मामले में सोमवार को संतों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, देवस्थान विभाग जोधपुर के नाम उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार के नाम ज्ञापन सौंपे। उन्होंने बताया कि महंत तीन वर्षों में हनुमान मंदिर में भगवान की सेवा का कार्य करते थे।साथ ही युवा बच्चों को अपने सनातन धर्म के प्रति जागृत करने का कार्य भी करते थे तथा बजरंग दल के संचालन एवं सनातन धर्म के प्रति मार्गदर्शन भी करते थे। हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ भी किया करते थे। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आये आरोपियों को गिरफ्तार करने व कठोर कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों के कारण महंत ताजाराम को दुखी होकर, यातनाओं के कारण आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा। उनसे बार बार रुपए की मांग की गई, जो महंत ताजाराम पूरी नहीं कर सके। साथ ही उनको झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकियां देकर ब्लैकमेल कर रहे थे।जिससे महंत को पूरी तरह भयभीत किया गया। उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई उपाय नहीं बचे। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। जिसके कारण संतों व भक्तों में आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और कोई कार्यवाही नहीं हुई तो संतों कों संत अखाड़ा परिषद के द्वारा थाने के सामने धरना दिया जाएगा।