Jodhpur ग्रामीण DST ने डोडा-पोस्त के साथ 2 तस्करों को दबोचा
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर ग्रामीण की DST टीम ने अवैध मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्थानीय स्तर पर मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले थे। फिलहाल पुलिस उनसे मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया- पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना भोपालगढ़ क्षेत्र में 8.40 ग्राम एमडी व 41 किलो अवैध डोडा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

टीम ने भोपालगढ़ के ग्राम हीरादेसर में आरोपी बलदेव राम पुत्र दुदाराम जाट के कब्जे से डोडा पोस्ट बरामद किया। जबकि मादाराम पुत्र पेमाराम जाट निवासी हीरादेसर के कब्जे से MD बरामद की। इसमें दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।मामले की जांच खेड़ापा थाना अधिकारी लाखाराम को सौंपी गई है। आरोपी आसपास की जगह पर मादक पदार्थ सप्लाई किया करते थे।
