Jodhpur 8 महीने में साइबर धोखाधड़ी के 25 पीड़ितों को वापस कराए गए 48.43 लाख रुपये
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर साइबर अपराध करने वाले ठगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए ऑपरेशन एंटी-वायरस अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह व डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज और एसीपी (प्रताप नगर) अनिल कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी नितिन दवे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल दिनेश पटेल और कांस्टेबल बाबूलाल ने साइबर शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की। 8 महीने में साइबर ठगी का शिकार हुए 25 पीड़ितों को 48.43 लाख रुपए रिफंड करवाए गए।थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि साइबर ठग कम समय में ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर शेयर मार्केट, ऑनलाइन ट्रेडिंग एप या आईपीओ में इन्वेस्ट करने के नाम पर टेलीग्राम या वॉट्सएप पर लालच भरा मैसेज भेजते हैं। लालच में आकर भेजे गए मैसेज पर क्लिक कर लोग ग्रुप में जॉइन हो जाते हैं। इसके बाद लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं।
ठगी के शिकार 25 लोगों में 10 महिलाएं
किन्हें मिला रिफंड कितना रिफंड
महेंद्र कुमार ओस्तवाल 10,77,622 रुपए
आलोक गुप्ता 8,40,000 रुपए
लादूराम 6,41,780 रुपए
सीमा 4,69,000 रुपए
प्रसून राजपुरोहित 3,79,000 रुपए
मोनिका खंडेलवाल 2,44,387 रुपए
मनीष पंवार 2,13,044 रुपए
महेश गौड़ 1,75,000 रुपए
भुवनेश परिहार 1,01,014 रुपए
आशीष पेड़ीवाल 85,068 रुपए
प्रतिभा जोशी 79,558 रुपए
हेमेंद्र पंवार 60,000 रुपए
मीनल 64,000 रुपए
मोनिका रामावत 54,797 रुपए
खेमाराम 50,305 रुपए
आशीष आडवानी 50,007 रुपए
मोनिका तेलानी 50,000 रुपए
अखराज 44,800 रुपए
रामेश्वर 43,400 रुपए
रामेश्वर मिर्धा 32,635 हजार
रुपेश शर्मा 29,996 रुपए
आकांक्षा खंगारोत 23,500 रुपए
ज्योति मंगलानी 18,918 रुपए
हेमा लालवानी 9,000 रुपए
पूनम 6169 रुपए