Aapka Rajasthan

जोधपुर, देश के जाने-माने सर्जन दो दिन रहेंगे जोधपुर, वर्कशॉप में लाइव सर्जरी करना सिखाएंगे

 
देश के जाने-माने सर्जन दो दिन रहेंगे जोधपुर:सीवी जंक्शन कैडेवर वर्कशॉप में लाइव सर्जरी करना सिखाएंगे

जोधपुर न्यूज़ डेस्क , देश के जाने-माने न्यूरो सर्जन दो दिनों के लिए जाेधपुर में रहने वाले है। शनिवार व रविवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी व एनाटोमी विभाग की ओर से सीवी जंक्शन कैडेवर वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। वर्कशॉप में एक्स दल्ली, पीजीआई चंडीगढ़, मुंबई, जयपुर के न्यूरो सर्जन भाग लेंगे।न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शरद थानवी ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में न्यूरो सर्जन लाइव सर्जरी कर गंभीर ऑपरेशन के गुर सिखाएंगे। इसका प्रसारण ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

न्यूरो सर्जरी विभाग के वरिष्ट आचार्य डॉ. सुनील गर्ग ने बताया कि इस वर्कशॉप में डॉ. उदय भौमिक, डॉ.रश्मि कटारिया, डॉ. सुरेश सांखला, डॉ. सुरेश नैयर, डॉ. वी.डी. सिन्हा, डॉ. गिरीश राजपाल, डॉ. कल्पेश शाह, डॉ. अशोक के गांधी, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ मंजुल त्रिपाठी, डॉ अतुल गोयल, डॉ एस.एन. मथूरिया, डॉ अमिता भार्गव, डॉ शैलेश थानवी, डॉ. संदीप मोहिन्दर, डॉ बीएस शर्मा, डॉ एन.सी. पूनिया, डॉ. कृष्ण हरि शर्मा सहित कई डॉक्टर शिरकत करेंगे। वहीं 19 नवंबर को डॉ. दिव्यम शर्मा, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ. केके बंसल, डॉ दताराज स्वर्णकार, डॉ अजीतसिंह, डॉ हेमंत बेनीवाल, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ पंकज कुमार सिंह भाग लेंगे।