Jodhpur रिमोट सेंसिंग सेंटर इलेक्ट्रिक ट्रेनों की निगरानी करेगा, लागत 5 करोड़ रुपये

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर जोधपुर रेल मण्डल से चलने व गुजरने वाली सभी ट्रेनों व इलेक्ट्रिक ट्रेनों की मॉनिटरिंग के लिए जोधपुर में रिमोट कंट्रोल सेंटर आकार ले रहा है। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में लेखा शाखा के पास करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन बहुमंजिला रिमोट कंट्रोल सेंटर से पूरे मण्डल के विद्युतीकरण कार्य से जुड़ी समस्त गतिविधियां संचालित की जा सकेगी।
पार्किंग सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय
● भूतल : पार्किंग व्यवस्था होगी।
● प्रथम तल: रेलवे के सभी विभागों के परिचालन, बिजली, सिग्नलिंग और टेली कम्यूनिकेशन, सिविल इंजीनियरिंग, बिजली (सामान्य), मैकेनिकल, वाणिज्यिक, सुरक्षा आरपीएफ आदि के कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे।
● इनमें एक ही तल पर सभी विभाग आपसी समन्वय व तालमेल बनाते हुए 24 घंटे जोधपुर मण्डल के रेल नेटवर्क पर चल रही ट्रेनों का सुचारू संचालन करेंगे।
● द्वितीय तल: विद्युतीकरण के कारण बिजली विभाग के अधीन नवसृजित शाखाओं के कार्यालय स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
एक ही छत के नीचे सभी कंट्रोल रूम
जोधपुर डीआरएम ऑफिस में कार्यरत सभी शाखाओं के कंट्रोल रूम जल्द ही एक छत के नीचे होंगे। मण्डल कार्यालय में वाणिज्य, परिचालन, बिजली, कर्षण, इंजीनियरिंग आदि के कंट्रोल रूम स्थापित हैं। इनमें बेहतर तालमेल विकसित करने और रेल कार्य में सुगमता लाने के उद्देश्य से सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं, इस सेंटर के प्रथम तल पर गति शक्ति टर्मिनल का कार्यालय होगा। दूसरी मंजिल पर सभी ब्रांचों के रिमोट कंट्रोल होंगे। ट्रेक्शन पॉवर कंट्रोल शिफ्ट किया जा चुका है। वहीं, गति शक्ति विभाग व ऑपरेटिंग कंट्रोल जल्दी ही शिफ्ट किए जाएंगे।