Jodhpur रेलवे इंजीनियर डिपो में पेड़ काटे, लेबर लगाकर रुकवाया काम
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने की मुहिम चलाई जा रही है और एक पेड़ मां के नाम जैसी योजना चलाई जा रही है वहीं दूसरी ओर रेलवे में डेवलपमेंट के नाम पर 24 पेड़ काट दिए। दरअसल भगत की कोठी स्थित इंजीनियर डिपो में 280 पेड़ लगे हैं यहां वंदे भारत का मेंटेनेंस डिपो बन रहा है। इस डिपो में इंजीनियर डिपो की जमीन भी शामिल हैं ऐसे में इंजीनियर डिपो की जमीन पर लगे हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया।
इधर, मौके पर पटवारी पहुंचा तो प्रोजेक्ट मैनेजर मौके से गायब हो गया। बिना परमिशन पेड़ों की कटाई की पटवारी ने मौका रिपोर्ट बना कर वहां पेड़ काटने वाली लेबर को रोका व काम बंद करवाया गया। पटवारी जोधपुर विजय भाटी ने बताया कि जमीन कोई भी हो पेड़ काटने की परमिशन जरुरी है। और एक पेड़ काटने से पहले दस पेड़ लगाने का शपथ पत्र देना जरुरी है। यहां प्रोजेक्ट मैनेजर ने किसी भी तरह की काेई परमिशन नहीं ली और पेड़ काट दिए।पटवारी विजय सिंह ने बताया कि इंजीनियर डिपो में करीब 50 से अधिक पेड़ है। यहां 24 पेड़ काट दिए गए जिसमें 17 पेड़ नीम के थे, 1 पेड़ सुखा था। वहीं 2 पेड़ आडू के 1 सफेदा, 1 खेजड़ी और 3 सूखे बबूल काटे गए हैं। पटवारी ने बताया कि यहां प्रोजेक्ट मैनेजर को मौके पर बुलाया गया लेकिन वह नहीं आए और फोन स्विच ऑफ कर दिया गया ऐसे में मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की गई और कटाई को रुकवाया गया।