Aapka Rajasthan

Jodhpur Pune flight को पांचवीं बार बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

 
Jodhpur Pune flight को पांचवीं बार बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,  पुणे-जोधपुर-पुणे फ्लाइट को पांचवीं बार विमान में बम रखे होने की धमकी मिली, जो फिर से अफवाह साबित हुई। पुणे से उड़कर विमान दोपहर 1:55 बजे जोधपुर पहुंचा। यहां से 2:30 बजे जोधपुर-पुणे फ्लाइट ने उड़ान भरी। रास्ते में विमान में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद फ्लाइट को पुणे की बजाए बीच रास्ते अहमदाबाद डायवर्ट कर उतर गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आइसोलेशन वे पर विमान को एक तरफ खड़ा करके पूरी जांच पड़ताल की गई। सुरक्षा एजेंसियों की हरी झंडी मिलने के बाद ही वापस विमान को पुणे के लिए रवाना किया गया।

गौरतलब है कि जोधपुर से आने-जाने वाली अब तक सात फ्लाइट्स में बम रखे होने की धमकी मिल चुकी है। 19 अक्टूबर को जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट, 20 अक्टूबर को पुणे-जोधपुर फ्लाइट, 22 अक्टूबर को हैदराबाद-जोधपुर फ्लाइट और 23 व 24 अक्टूबर को पुणे-जोधपुर फ्लाइट, 27 अक्टूबर को पुणे-जोधपुर फ्लाइट और 28 अक्टूबर को जोधपुर-पुणे फ्लाइट में बम की धमकी मिली।

विमान में बम की धमकियां देने पर चार एफआइआर दर्ज

पुणे से जोधपुर और हैदराबाद से जोधपुर आने वाले विमानों में बम होने की धमकियां देने के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के एयरपोर्ट थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चार अलग-अलग एफआइआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल धमकियां देने वाले का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार गत 20 अक्टूबर दोपहर 1.14 बजे एक्स हैण्डल पर इंडिगो की पुणे से जोधपुर आने वाले विमान में बम होने का धमकी भरा संदेश मिला था। वहीं, 22 अक्टूबर शाम 4.04 बजे हैदराबाद से जोधपुर आ रहे विमान में बम होने के संबंध में जी-मेल पर धमकी भरा ई-मेल किया गया था।

इसके साथ ही 24 अक्टूबर दोपहर 1.09 बजे जी-मेल पर पुणे से जोधपुर आने वाले विमान में बम होने के संबंध में धमकी भरा ई-मेल किया गया था। विमान कम्पनी के मैनेजर नरेन्द्रसिंह बांकावत ने इन तीनों धमकियों के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। इसी तरह, 25 अक्टूबर दोपहर 12.06 बजे पुणे से जोधपुर आ रहे विमान में बम होने के संबंध में एक्स हैण्डल पर संदेश मिला था। इंडिगो के सिक्योरिटी मैनेजर राजेन्द्रसिंह भण्डारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। चारों एफआइआर में अज्ञात व्यक्तियों पर धमकियां देने का आरोप लगाया गया है।