Aapka Rajasthan

होली और धुलंडी पर सड़क सुरक्षा के लिए जोधपुर पुलिस सख्त, ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों का फौरन कटेगा चालान

 
होली और धुलंडी पर सड़क सुरक्षा के लिए जोधपुर पुलिस सख्त, ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों का फौरन कटेगा चालान 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क - पुलिस कमिश्नरेट की यातायात शाखा होली व धुलंडी त्यौहार के दौरान नियम तोड़ने वालों पर अतिरिक्त सख्ती बरतने जा रही है और इसके लिए 13 व 14 मार्च को विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी (यातायात-मुख्यालय) अमित जैन के अनुसार शहर में होली त्यौहार के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में होली व धुलंडी के दिन विशेष नाकाबंदी कर दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर या नंबर प्लेट का उपयोग करने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने तथा वाहन चलाते समय हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

यातायात पुलिस को मिले 4 और नए इंटरसेप्टर वाहन
एडीसीपी (यातायात) दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि होली के त्यौहार के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय से 4 नए इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं, जिन्हें कमिश्नरेट क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्रों) पर तैनात किया जा रहा है तथा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जा रही है।

शराब पीकर वाहन चलाने पर 1006 चालान
एडीसीपी चौधरी ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 1 जनवरी से अब तक शराब पीकर वाहन चलाने पर 1006 चालान किए जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है। इसके लिए अधिक दबाव वाले यातायात प्वाइंटों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।

ये नियम तोड़े तो लाइसेंस होगा निरस्त
एडीसीपी (यातायात) चौधरी ने बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, वाहनों में ओवरलोडिंग करने, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाने, ओवरस्पीडिंग करने, यातायात सिग्नल की अवहेलना करने वाले चालकों के चालान तो किए ही जाएंगे, साथ ही इन नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के लाइसेंस भी निलंबन या निरस्तीकरण के लिए परिवहन विभाग को भेजे जाएंगे।