Jodhpur पुलिस ने 52.450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर फलोदी क्षेत्र के लोहावट थाना पुलिस ने हल्का क्षेत्र में सरहद छीला में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 52.450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।एसपी पूजा अवाना ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह भाटी व वृताधिकारी शंकरलाल छाबा के निर्देशन में लोहावट थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी व जिला स्पेशल टीम फलोदी व पुलिस टीम ने लोहावट थाना क्षेत्र सरहद छीला में आरोपी मगाराम उर्फ मगराज पुत्र भैराराम पालीवाल के खेत में बने टीनशेड के कमरे में से अवैध मादक पदार्थ 52.450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए है। आरोपी मगाराम उर्फ मगराज के खिलाफ थाना लोहावट में एनडीपीएस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया मामले की जांच मतोड़ा थानाधिकारी अचलाराम कर रहे हैं।