Jodhpur पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पेट्रोल छिड़क जलाया सामान

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर में देवनगर थाना क्षेत्र के मसूरिया की सिंधी मुस्लिम बस्ती में दुकानदार से कहासुनी के बाद युवक ने दुकान बंद होने पर आग लगा दी। आसपास के लोगों ने मलिक को सूचना दी और आग पर काबू पाया। दुकानदार की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरा फरार चल रहा है।सिवांची गेट निवासी मोसिन खान ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी सिंधी मुस्लिम बस्ती में किराना दुकान है। बस्ती में रहने वाले एक युवक से शुक्रवार रात किसी बात को लेकर तकरार हो गई। युवक दुकान में आग लगाने की धमकी भी देकर चला गया था।
दुकान संचालक अपने काम में बिजी हो गया। रात को दुकान लॉक कर अपने घर चला गया। देर रात दुकान के आसपास रहने वालों ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। इस पर संचालक दुकान पहुंच तो शटर काला हो रखा था। लॉक खोला तो अंदर फ्रिज, किराना सामान, सीसीटीवी कैमरे केबल और फर्नीचर जला हुआ था।आसपास के लोगों की मदद से उसने सामान बाहर निकाला फिर आग पर काबू पाया।सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शाहरुख और अन्य युवक की पहचान की। तलाश के बाद पुलिस ने सिंधी मुस्लिम बस्ती में रहने वाले शाहरुख खान को गिरफ्तार किया। अन्य फरार आरोपियों की की तलाश की जा रही है।