Aapka Rajasthan

Jodhpur पिक एंड ड्रॉप के लिए 6 मिनट का समय तय, लेकिन वसूलते 30 रुपये चार्ज

 
Jodhpur पिक एंड ड्रॉप के लिए 6 मिनट का समय तय, लेकिन वसूलते  30 रुपये चार्ज

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, बीते लबे समय से जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों और पार्किंगकर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं हो रही है। इसका कारण है पिक एण्ड ड्रॉप एरिया पर हो रही नाजायज वूसली। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पार्किंग ठेकेदार के जरिए पिक एण्ड ड्रॉप के लिए एक फरवरी से 6 मिनट का समय दिया है। केवल छह मिनट में गाड़ी रोककर यात्रियों का उतारना, सामान उतारना, वापस ड्राइवर सीट पर बैठकर गाड़ी को एयरपोर्ट से बाहर लाना मुमकिन नहीं होता। जल्दीबाजी में कई बार बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग यात्री गिर जाते हैं और उनको चोट भी आती है। कई लोग 5-6 मिनट में अपनी कार बाहर लेकर आ जाते हैं। बावजूद इसके पार्किंगकर्मी उससे 30 रुपए वसूल कर लेता है। पार्किंग कर्मियों से जवाब तलब करने पर वे झगड़े पर उतर आते हैं और 500 रुपए का चालान काटने और गाड़ी पर कब्जा करने की धमकी देते हैं। यात्रियों का कहना है कि जबकि जयपुर में पिक एंड ड्रॉप का कोई शुल्क नहीं है, तो जोधपुर में ये नाजायज वसूली क्यों।

3 से 6 मिनट किए, लेकिन समस्या जस के तस: यात्रियों और पार्किंग कर्मियों के मध्य आए दिन शुल्क को लेकर झगड़े होते देख एयरपोर्ट प्रशासन 1 फरवरी 2024 से पिक एण्ड ड्रॉप एरिया की समय सीमा 3 मिनट से बढ़ाकर 6 मिनट कर दी। बावजूद इसके पार्किंग में खड़े ठेकेदार के व्यक्ति नाजायज वसूली करते हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसी है व्यवस्था

जयपुर एयरपोर्ट पर पहले पिक एण्ड ड्रॉप का समय 8 मिनट था, जिसे अब हटा लिया गया है। एयरपोर्ट पर पिक एण्ड ड्रॉप एरिया के पास अतिरिक्त कार्मिक लगाए गए हैं, जो यात्रियों को छोड़ने और लेने आने वाले वाहनों को अधिक देर तक खड़ा नहीं रहने देते। अगर किसी का यात्री वाहन टर्मिनल से बाहर नहीं आया है, तो उस वाहन को वापस बाहर से घूमकर आने के लिए कहा जाता है। जानबूझकर अधिक समय खड़े रहने वालों से 200 जुर्माना लिया जाता है। इसके अलावा पार्किंग क्षेत्र के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर फास्टटैग की सुविधा भी लागू की गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर प्रतिदिन करीब 65 लाइट आती हैं। हर रोज 15 से 17 हजार यात्री आते-जाते हैं। ऐसे में वहां वाहनों की भीड़ भी अधिक रहती है।