Jodhpur पालक-मेथी के खेत में उगाई अफीम, एक आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर ग्रामीण में अब तस्करों ने मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही खेती करना भी शुरू कर दिया है। ताजा मामला जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र का है यहां पर पुलिस ने एक खेत में उगाए गए अफीम के पौधे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अफीम के 615 अवैध पौधे बरामद किए गए।
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खेड़ापा थाना क्षेत्र के भांभूओं की ढाणी मानसागर डांवरा में आरोपी की रहवासी ढाणी के पास खेती की भूमि पर दबिश दी। यहां पर मेथी और पालक की खेती के बीच में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए खेत से 615 अवैध अफीम के पौधे बरामद कर आरोपी अचलाराम पुत्र भींयाराम जाट निवासी मानसागर डांवरा को गिरफ्तार किया। बता दें की पुलिस ने 30 मार्च को ओसियां थाना क्षेत्र में खेत में उगाए गए 12 हजार 300 अवैध अफीम के पौधे बरामद किए थे। अवैध अफीम के पौधों की बाजार में 22 लाख रुपए कीमत आंकी गई। मामले में ओमाराम और चुनाराम को गिरफ्तार किया था।