Aapka Rajasthan

Jodhpur सरकारी जमीन पर जेसीबी से अवैध खनन मामले में एक गिरफ्तार

 
Jodhpur सरकारी जमीन पर जेसीबी से अवैध खनन मामले में एक गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर फलोदी जिले की बाप थाना पुलिस ने अवैध खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक जेसीबी मशीन व दो डंपर जब्त कर जेसीबी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ खान एवं खनिज विकास अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। - Dainik Bhaskar

फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि बाप थाना अधिकारी की ओर से अवैध खनन को लेकर बड़ी सीड सोलर कंपनी के पास यह कार्रवाई की गई। यहां जेसीबी मशीन में जमीन में अवैध खुदाई करके डंपर में मुरड़ भरा जा रहा था। पुलिस को देखकर मशीन चालक जेसीबी लेकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने जेसीबी रुकवा कर चालक को दस्तयाब किया। वहीं डंपर चालक फरार हो गए। पुलिस ने जेसीबी और डंपर को जब्त किया। मामले में जेसीबी चालक संतोष पुत्र बाबूराम विश्नोई निवासी ननेउ थाना जांबा को गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य जेसीबी चालक संतोष, डंपर चालक जमाल खान एक अन्य के खिलाफ बिना खनन पट्टे के सरकारी भूमि में अवैध तरीके से खनन कर चोरी कर ले जाने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।