Jodhpur अब मल्टीलेवल पार्किंग से ई-रिक्शा चलाने का प्रयास, जेडीए तैयार कर रहा योजना

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर जेडीए की ओर से नई सड़क पर बन रही मल्टीलेवल पार्किंग अब आकार लेती नजर आने लगी है। मल्टीलेवल पार्किंग करीब 20,862 वर्गमीटर में बन रही है। इसमें 455 चारपहिया और 196 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। इसके बनने के बाद नई सड़क, सोजती गेट पर ट्रैफिक में काफी राहत मिलेगी। मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्किंग करने वालों को नई सड़क और घंटाघर तक लेकर जाने के लिए ई-रिक्शा लगाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। जेडीए अधिकारियों के अनुसार इस प्लान को यातायात नियंत्रण बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा और चर्चा के बाद लागू किया जाएगा।
दरअसल, नई सड़क पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का 65% निर्माण पूरा हो चुका है। पार्किंग का फ्रंट एलिवेशन छीतर पत्थर से निर्मित होगा। इस प्रोजेक्ट का पहला चरण जून 2025 तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। दूसरे चरण में 17 करोड़ में पुलिस कंट्रोल रूम की जी 5 बिल्डिंग बनेगी। जेडीए इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से पूरा करने पर काम कर रहा है। अब जेडीए की ओर से मल्टीलेवल पार्किंग से नई सड़क और घंटाघर तक ई-रिक्शा चलाने का प्लान भी तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में कई व्यापारियों ने भी आवश्यकता जताई है। मल्टीलेवल पार्किंग से नई सड़क और घंटाघर तक 10 ई-रिक्शा को प्रायोगिक तौर पर चलाने की योजना है। इसके तहत ई-रिक्शा मल्टीलेवल पार्किंग से पर्यटक के साथ ही अन्य लोगों को नई सड़क और घंटाघर तक लेकर जाएंगे और वहां पर वापस लेकर भी आएंगे।
ई-रिक्शा से मिलेगी जाम से मुक्ति
नई सड़क पार्किंग स्थल से ई रिक्शा चलाने की योजना का सोजती गेट व्यापारी संस्था समर्थन करता है। इससे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी तथा व्यापारियों को धुएं से मुक्ति मिलेगी। पर्यावरण भी शुद्ध होगा व ई रिक्शा वालों को भी रोजगार मिलेगा।