Aapka Rajasthan

Jodhpur सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भागे बदमाश

 
Jodhpur सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भागे बदमाश 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर मेले या भीड़भाड़ में खरीदारी के लिए जा रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इन दिनों बदमाशों की नजर आपके गले में पहने सोने के आभूषणों पर है। ये बदमाश मौका पाकर वारदात को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में सामने आया है। जहां महिला के गले से सोने की कंठी बदमाश ले गए। घटना के समय महिला मेले में खरीदारी के लिए गई थी। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने कंठी निकाल ली। वहीं, दूसरा मामला जोधपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति के गले से सोने के लॉकेट को बदमाश छीन ले गए।

चामू थाने में दी गई रिपोर्ट में माया देवी निवासी सुरपुरा ने बताया कि 20 फरवरी को पंडितों का बास में स्थित बाबा रामदेव मेले में वह अपने भाई और भाभी के साथ खरीदारी करने के लिए गई थी। इसी दौरान अधिक भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसके गले से करीब तीन तोला वजन के सोने की कंठी निकाल ली। कुछ देर बाद जब गले में कंठी नहीं थी, तो उन्हें इसका पता चला। उसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

इधर, पुलिस कमिश्नर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में इलाज के लिए आए व्यक्ति के गले में पहने सोने के लॉकेट को झपट्टा मार कर लूट ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित पप्पू राम देवासी निवासी गांव भेड़ पुलिस थाना लोहावट की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बताया कि 21 फरवरी को दोपहर के समय वह डउकिया अस्पताल के पास थे। इसी दौरान बदमाश उनके गले से सोने के लॉकेट को छीन ले गए। पुलिस अब आसपास की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।