Aapka Rajasthan

Jodhpur विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या का आरोप MDM मोर्चरी इक्कठा हुए परिजन, भोपालगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

 
;

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द गांव की रहने वाली विवाहिता की मौत के बाद मथुरादास माथुर हॉस्पिटल मोर्चरी के बाहर बिलाड़ा के लांबा गांव के रहने वाले परिजन और समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं। आरोप है कि विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पुलिस से मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।विवाहिता नाथी की शादी साल 2012 में भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द गांव में की गई थी। सोमवार को उसकी बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

पिता जोराराम ने बताया कि शादी के बाद से उनकी बेटी को 2 लाख रुपए और कार की मांग को लेकर परेशान किया जाता था। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसको लेकर 2016 में भी मारपीट का एक मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में समाज के साथ बातचीत और परिवार नहीं उजड़े इसी को लेकर उन्होंने समझौता कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत को सुसाइड बताया जा रहा है जबकि उसकी दहेज को लेकर हत्या की गई है। उसकी हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।महिला का पति पुणे में हैंडीक्राफ्ट का काम करता है। नाथी के 4 और 8 साल की दो लड़कियां और एक 2 साल का लड़का भी है।मोर्चरी में मौजूद परिजनों और समाज के लोगों ने पुलिस से इस मामले में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।