Aapka Rajasthan

Jodhpur जमीनी विवाद को लेकर युवक से मारपीट, मामला दर्ज

 
Jodhpur जमीनी विवाद को लेकर युवक से मारपीट, मामला दर्ज 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर  फलोदी जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आपसी रंजिश को लेकर उसके साथ मारपीट की गई। घायल युवक का फिलहाल लोहावट के स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। युवक के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।पर्चा बयान में शिव भुवनेश्वर सिंह राजपूत निवासी जालोड़ा ने बताया कि 2 नवंबर को सुबह 10 बजे वह अपने घर से बाप की तरफ बाइक लेकर रवाना हुए थे। गांव में स्कूल के समीप कमल सिंह पुत्र गिरधर सिंह, पृथ्वी सिंह, देवेंद्र सिंह, सिद्धू सिंह अचानक आए और उसके ऊपर पत्थर फेंका। जिससे बाइक बेकाबू होकर गिर गई।

युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। - Dainik Bhaskar

इस पर वह पैदल भागने लगा तो पीछे से आ रहे बदमाशों ने मगाराम सुथार के घर में बने कमरे में घुसकर उसके साथ कुल्हाड़ी, चाकू, लगिए और लातों को से मारपीट की। इसके बाद वहां से भाग गए। युवक ने बताया कि घर बनाने की बात को लेकर सभी उससे रंजिश रखते थे। इसी के चलते उस पर हमला किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।